राष्ट्रीय एकता दिवस किसानों को समर्पित, इस खास दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस
Advertisement

राष्ट्रीय एकता दिवस किसानों को समर्पित, इस खास दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ राज्य में बीते कुछ दिनों से कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी को लेकर भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रीय एकता दिवस को किसानों के नाम समर्पित किया है.

अखिल भारतीय युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करती

रायपुरः 31 अक्टूबर का दिन, देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन सन 1984 में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके ही बॉडीगार्ड द्वारा मार दिया गया था. और इसी साल 2020 में केंद्र की मोदी सरकार ने संसद में कृषि कानून भी पास करा लिया. जिसका पंजाब, छत्तीसगढ़ और देश के कई राज्यों के किसानों द्वारा जमकर विरोध किया गया. 

इन्हीं सब कारणों के चलते छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस दिन को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़ेंः- MPPEB Jobs 2020: मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विकास में निकली वैकेंसी, जानें आवेदन Dates

राज्य में हो रहा सत्याग्रह
प्रदेश में कृषि कानून के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नेहरू जयंती के दिन भी कृषि कानून के विरोध होगा. जिसके तहत 14 नवंबर को दो करोड़ किसान व खेत में काम करने वाले मजदूरों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news