सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और चुरहट से बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है.इस बात की जानकारी खुद दोनों नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया हेंडल के जरिए दी है.
Trending Photos
भोपाल: कोरोना संक्रमण से ना केवल आम जनता बल्कि नेता-राजनेता भी अछूते नहीं रह गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के बाद अब धीरे-धीरे कई मंत्री इसकी चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और चुरहट से बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है.
इस बात की जानकारी खुद दोनों नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया हेंडल के जरिए दी है. प्रभात झा ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा है कि वो पिछले 7-8 दिन से ग्वालियर में थे. तबियत खराब होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.
मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था।अस्वस्थता महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आये हैं अपना टेस्ट करवा लें।
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) August 31, 2020
ये भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
वहीं बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी ने भी जानकारी देते हुए कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा लें. तिवारी ने कहा हैं कि वह ठीक हैं और 4 दिन क्वारंटाइन रहेंगें.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंगह चौहान के अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
Watch LIVE TV-