भोपाल: कोरोना संक्रमण से ना केवल आम जनता बल्कि नेता-राजनेता भी अछूते नहीं रह गए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के बाद अब धीरे-धीरे कई मंत्री इसकी चपेट में आ रहे हैं. सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और चुरहट से बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात की जानकारी खुद दोनों नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया हेंडल के जरिए दी है. प्रभात झा ने ट्वीट कर अपने संक्रमित होने के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा है कि वो पिछले 7-8 दिन से ग्वालियर में थे. तबियत खराब होने पर उन्होंने अपनी जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. 



ये भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


वहीं बीजेपी विधायक शरदेंदु तिवारी ने भी जानकारी देते हुए कहा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच करा लें. तिवारी ने कहा हैं कि वह ठीक हैं और 4 दिन क्वारंटाइन रहेंगें. 


 



 


आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंगह चौहान के अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और मंत्री तुलसी सिलावट भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. 


Watch LIVE TV-