MP में 1 सितंबर से शुरू हो सकते हैं स्कूल-कॉलेज, मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन
Advertisement

MP में 1 सितंबर से शुरू हो सकते हैं स्कूल-कॉलेज, मेरिट के आधार पर होंगे एडमिशन

मध्य प्रदेश में कॉलेज-यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र (Acedemic session)1 सितम्बर से शुरू हो सकता है. कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेजों में नया सत्र(session)शुरू करने में काफी देर हो चुकी है.नए सत्र के लिए छात्रों के एडमिशन मेरिट के आधार पर हो सकते हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर: कोरोना महामारी के कारण देशभर में कई कार्य स्थगित किए गए हैं. जहां एक तरफ कोरोना का असर बोर्ड की परीक्षा पर पड़ा, तो वहीं जिन बच्चों की परिक्षाएं हो चुकी थी उनके नए सत्र (session)शुरू नहीं हो पाए हैं. इसके लिए मध्य प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यूनिवर्सिटी के कुलपतियों की पांच सदस्यों की टीम गठित कर उनसे इस विषय में रिपोर्ट मांगी गई थी. जिसके बाद समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार कर राजभवन को भेजी गई है. 

ये भी पढ़ें-अजीत जोगी की पत्नी और बेटे ने निभाई ये परंपरा, 27वें रोजे को दी इफ्तार की दावत

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कॉलेज-यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र (Acedemic session)1 सितम्बर से शुरू हो सकता है. कोरोना महामारी के कारण स्कूल-कॉलेजों में नया सत्र(session)शुरू करने में काफी देर हो चुकी है. जिसके कारण पढ़ाई को बहुत नुकसान हो रहा है. 

मिली जानकारी के मुताबिक नए सत्र के लिए छात्रों के एडमिशन मेरिट के आधार पर हो सकते हैं. 

Trending news