खुशखबरी: चपरासी, चौकीदार समेत इन पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई, देखें डिटेल
Advertisement

खुशखबरी: चपरासी, चौकीदार समेत इन पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई, देखें डिटेल

जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक से 06 फरवरी 2021 के बीच आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है...

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आप दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली जिला अदालत में 10वीं पास युवाओं के लिए कई पदों पर भर्ती निकली है. विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी और प्रोसेस सर्वर समेत कुल 17 पदों पर रिक्तियां हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 से 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने एक से 06 फरवरी 2021 के बीच आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. 

कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन दिल्ली जिला अदालत की वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर जाकर ऑनलाइन करना है.

वैकेंसी का विवरण
कुल पद 17
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी- 12 पद
चौकीदार- 01 पद
सफाई कर्मचारी- 01 पद
प्रोसेस सर्वर- 03 पद

आवेदन शुल्क- 250 रुपये

शैक्षिक योग्यता
चपरासी, डाक चपरासी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी और अर्दली पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है, इसके अलावा प्रोसेस सर्वर पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होने के साथ व्हीकल चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस और दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी, चौकीदार और सफाई कर्मचारी पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जबकि प्रोसस सर्वर के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के साथ ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा.

यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन

ये भी पढ़ें: Government job 2021: आर्मी, वायुसेना, डाक विभाग समेत इन विभागों में हजारों पदों पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें: Board Exam 2021: इन राज्यों में बदली 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख, देखें UP-MP और CG में कब होंगे एग्जाम

WATCH LIVE TV

Trending news