MP: 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में PM से सवाल पूछने के लिए तैयार खंडवा की ये छात्रा
Advertisement

MP: 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में PM से सवाल पूछने के लिए तैयार खंडवा की ये छात्रा

पलक की इस उपलब्धि पर न केवल परिजन बल्कि स्कूल का पूरा स्टाफ गर्व महसूस कर रहा है. परिजनों का कहना है कि यह न केवल उनके परिवार बल्कि खंडवा के लिए गर्व की बात है.

पलक बेहद खुश हैं और पीएम मोदी से प्रश्न पूछने के लिए तैयार हैं.

प्रमोद सिन्हा/खंडवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के लिए खंडवा की एक छात्रा का चयन हुआ है. 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बच्चों से चर्चा करेंगे. सोफिया कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली नवीं कक्षा की पलक आहूजा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से बुलावा आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में बुलावा आने से न केवल पलक बल्कि परेंट्स और पूरा स्कूल काफी खुश है.

पलक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूल की तरफ से उसे मौका मिला था. उसने अपने रूचि के अनुसार कृतज्ञता की महानता विषय पर लेख लिखा. इसी आधार पर उसे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका मिला है. पलक बेहद खुश हैं और पीएम मोदी से प्रश्न पूछने के लिए तैयार हैं.

पलक आहूजा का परिवार इस बात से बेहद खुश है कि उनकी बेटी 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब होंगी. 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में सहभागिता पाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय से पलक को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन का पत्र भी आया है.

पलक की इस उपलब्धि पर न केवल परिजन बल्कि स्कूल का पूरा स्टाफ गर्व महसूस कर रहा है. परिजनों का कहना है कि यह न केवल उनके परिवार बल्कि खंडवा के लिए गर्व की बात है.

स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि आसपास के 4 जिलों में से सिर्फ उन्हीं की स्कूल से पलक आहूजा का चुनाव हुआ है. यह ना केवल पलक के लिए बल्कि पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व की बात है. स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि पलक बहुत होशियार बच्ची है. उन्हें पलक पर नाज है.

Trending news