कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानी पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा, सरकार से की फीस में राहत की मांग
Advertisement

कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानी पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा, सरकार से की फीस में राहत की मांग

कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक लामबंद हो गए हैं. रविवार को अभिभावक कल्याण संघ भोपाल के बैनर तले पालकों ने प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों की मनमानी पर अपनी आवाज उठाई. साथ ही फीस में राहत देने की मांग भी की. अभिभावकों ने कहा कि जब बच्चे स्कूल नहीं गए तो फीस क्यों.

फाइल फोटो

भोपाल : कोरोना काल में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक लामबंद हो गए हैं. रविवार को अभिभावक कल्याण संघ भोपाल के बैनर तले पालकों ने प्रदर्शन किया और निजी स्कूलों की मनमानी पर अपनी आवाज उठाई. साथ ही फीस में राहत देने की मांग भी की.

अभिभावकों ने कहा कि जब बच्चे स्कूल नहीं गए तो फीस क्यों. उन्होंने आरोप लगाया कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर निजी स्कूल अपनी मनमानी कर रहे हैं. सरकार को आदेश देना चाहिए कि स्कूल 50 फीसदी से अधिक फीस नहीं वसूल कर सकते हैं.

ये भी पढें: किसानों को कम राशि देने पर CM शिवराज ने मानी गलती, बोले- होगी मामले की जांच

नाराजगी जाहिर करते हुए अभिभावकों ने कहा कि सरकार शराब और बस वालों को छूट दे रही है, लेकिन अभिभावकों को कोई राहत नहीं है. स्कूलों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है . अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल संचालक हमारा शोषण कर रहे हैं. 

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news