शिवराज सरकार पर पीसी शर्मा का तंज, कहा- इनका ध्यान मंदिर नहीं, मदिरालय खोलने पर ज्यादा है
Advertisement

शिवराज सरकार पर पीसी शर्मा का तंज, कहा- इनका ध्यान मंदिर नहीं, मदिरालय खोलने पर ज्यादा है

पीसी शर्मा ने कहा, 'मदिरालय खुल रहें हैं, मंदिर नहीं खुल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोग मदिरालय में जा सकता हैं, उसी प्रकार मंदिरों में भी जा सकते हैं.'

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा.

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच शराब की दुकानें खोलने को लेकर शिवराज सरकार के फैसले का कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने विरोध किया है. पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार का पूरा ध्यान मदिरालय खोलने पर है मंदिर खोलने पर नहीं. उन्होंने कहा कि यदि मध्य प्रदेश में शराब की दुकानें खोल दी तो कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ जाएगी. पीसी शर्मा ने सरकार से लॉकडाउन लागू रहने तक शराब बंदी भी लागू रखने के लिए कहा.

पीसी शर्मा ने कहा कि अगर शराब की दुकानें खुलीं तो बस्तियों में झगड़े-फसाद शुरू हो जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'मदिरालय खुल रहें हैं, मंदिर नहीं खुल रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोग मदिरालय में जा सकता हैं, उसी प्रकार मंदिरों में भी जा सकते हैं. पिछले 40 दिनों से मंदिर बंद हैं. पुजारियों का जीवन यापन कर पाना मुश्किल हो रहा है, अन्य धर्मों के धर्म गुरुओं का भी यही हाल है.' 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 5 मई से शराब ठेके और भांग की दुकानें खुलने लगी हैं. शिवराज सरकार ने इस संबंध में 4 मई को आदेश जारी किए थे. रेड जोन वाले 9 जिलों में से भोपाल, इंदौर और उज्जैन में शराब की दुकानों का खुलना पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. बाकी 6 जिलों जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास के शहरी क्षेत्रों में शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं. लेकिन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुल रही हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news