साइकिल से दफ़्तर जाते हैं कमिश्नर साहब
Advertisement

साइकिल से दफ़्तर जाते हैं कमिश्नर साहब

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक हर तरफ़ बढ़ते प्रदूषण की चर्ची चल रही है। लेकिन ऐसे में पीएफ़ कमिश्नर रिज़वानुद्दीन ने मिसाल पेश की है। पढ़िए पूरी ख़बर। 

साइकिल से दफ़्तर जाते हैं कमिश्नर साहब

ग्वालियर: एक तरफ़ जहां देश की राजधानी से लेकर मध्य प्रदेश में भी बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता बढ़ रही है और हर तरफ़ इसकी रोकथाम के लिए बातें हो रही हैं ऐसे में ग्वालियर में प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ने प्रदूषण की रोक-थाम के लिए लोगों में एक अनोखी अलख जगाने का काम किया है।

पीएफ़ कमिश्नर रिज़वानुद्दीन ने इसके लिए गाड़ियों का मोह त्याग कर रोज़ साइकिल से ऑफ़िस जाने का फ़ैसला किया है।

रिज़वानुद्दीन रोज़ दफ़्तर साइकिल से ही जाते हैं।

इसके अलावा, रोज़मर्रा के दूसरे कामों के लिए भी वो साइकिल का इस्तेमाल करते हैं।

ग्वालियर के पीएफ़ कमिश्नर रिज़वानुद्दीन का मकसद यही है कि वो अपने आसपास फैले प्रदूषण को कुछ हद तक कम कर सकें।

ज़ी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से ख़ास बातचीत में रिज़वानुद्दीन ने कहा कि उनकी कोशिश है कि वो अपने स्तर पर प्रदूषण को कुछ कम कर सकें।

साथ ही वो दूसरे लोगों से भी प्रदूषण को कम करने की अपील की है। 

Trending news