Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2696275
photoDetails1mpcg

दुनियाभर में फेमस है मध्य प्रदेश की यह जगह, यहां हैं 51 गुफाएं, गर्मियों में बना लीजिए प्लान

Dhamnar Caves: मध्य प्रदेश में के मंदसौर जिले में एक जगह ऐसी है जो पूरी दुनिया में फेमस है, क्योंकि यहां एक दो नहीं बल्कि 51 गुफाए हैं, गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए यह मजेदार जगह है, यहां आप भी आज ही आ सकते हैं. 

मंदसौर की धामनार गुफाएं

1/7
मंदसौर की धामनार गुफाएं

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आने वाली श्यामगढ़ तहसील में एक छोटी जगह है धामनार, जहां एक साथ 51 छोटी-बड़ी गुफाएं हैं, यह गुफाएं बेहद प्राचीन और भारतीय स्थापत्य कला की अद्भुत धरोहर हैं. माना जाता है कि यह गुफाएं 7वीं शताब्दी में बनी होगी. 

51 गुफाएं

2/7
51 गुफाएं

धमनार की इस जगह की खासियत है कि यह 51 गुफाओं का पूरा समूह है, जिसमें अलग-अलग तरह की डिजाइनें दिखती है. इनमें कुछ गुफाएं बेहद सुंदर हैं जिनकी नक्काशी देखकर उस दौर की कला का नमूना भी दिखता है. 

चित्रकारी

3/7
चित्रकारी

मंदसौर जिले में आने वाली धामनोर की इन गुफाओं में खूबसूरत चित्रकारियां भी गई हैं. यहां बुद्ध और अन्य धार्मिक मूर्तियां भी दिखाई देती हैं. जो अंदर और बाहर दोनों तरफ से बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं. 

धार्मिक महत्व

4/7
धार्मिक महत्व

इन गुफाओं का धार्मिक महत्व भी है, जो बौद्ध धर्म के साथ-साथ जैन धर्म से भी जुड़ी हैं, माना जाता है कि मध्यकाल में बौद्धों और जैन अनुयायियों के लिए यह साधना का बड़ा केंद्र रहा होगा. इसलिए यहां दोनों की संस्कृतियां दिखाई देती हैं. 

गर्मियों की छुट्टियां

5/7
गर्मियों की छुट्टियां

अगर आप इतिहास प्रेमी है और घूमने फिरने के शौकीन हैं तो फिर आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए, क्योंकि धमनार गुफाएं बेहद सुंदर और रोचकता से भरी हुई हैं. इसलिए यहां दिलचस्प होता है.

कैसे जाए

6/7
कैसे जाए

यह स्थान मंदसौर जिला मुख्यालय से 106 किलोमीटर दूर है, यहां आप बस या कार या ट्रेन  के माध्यम से श्यामगढ़ तहसील पहुंच सकते हैं फिर वहां से 25 किलोमीटर दूर ग्राम चंद्रवासा जाना होगा, जहां आपको धामनार की गुफाएं मिलेगी. धामनार नजदीकी रेलवे स्टेशन है. 

एमपी पर्यटन

7/7
एमपी पर्यटन

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से भी यहां कई व्यवस्थाएं पर्यटकों के लिए बनाई गई हैं. एमपी सरकार के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने भी इसकी तारीफ की है और पर्यटन विभाग की तरफ से यहां की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. 

;