Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2955870
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotosMP का यह रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, आधुनिक कैमरों से होगा लैस, AI का होगा इस्तेमाल
photoDetails1mpcg

MP का यह रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, आधुनिक कैमरों से होगा लैस, AI का होगा इस्तेमाल

MP Hi Tech Railway Station: मध्य प्रदेश में भी रेलवे लगातार सेवाओं का विस्तार कर रहा है, प्रदेश के कुछ रेलवे स्टेशनों को लगातार अपग्रेड भी किया जा रहा है. अब मध्य प्रदेश के एक और रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है, यहां एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे. झांसी रेलवे मंडल के तहत आने वाला मध्य प्रदेश का छतरपुर रेलवे स्टेशन अब हाईटेक बन जाएगा. यहां यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईटेक सर्विलांस सिस्टम लगाया जाएगा, जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर कई तरह की और भी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी, जो न केवल यात्रियों को सुविधाएं देगी, बल्कि यह स्टेशन के हर कौने पर नजर रखेगी और अपराधियों की पहचान भी करेगी.

छतरपुर रेलवे स्टेशन

1/6
छतरपुर रेलवे स्टेशन

झांसी रेल मंडल में आने वाला मध्य प्रदेश का छतरपुर रेलवे स्टेशन अब हाईटेक होने वाला है, यहां सुविधाओं का का विस्तार किया जा रहा है. इस स्टेशन पर अत्याधुनिक कैमरे, एआई तकनीक का इस्तेमाल, स्टेशन के कौने पर नजर रखी जाएगी.

20 कैमरे

2/6
20 कैमरे

बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए छतरपुर रेलवे स्टेशन पर 20 अत्याधुनिक कैमरे लगेंगे, जो स्टेशन में हर तरफ निगरानी करेंगे बल्कि यात्रियों की सुविधा होगी. इसके साथ-साथ स्टेशन पर आने वाले अपराधियों की पहचान अपने से ही कर लेंगे, जो इसका सबसे बड़ा फायदा होगा.

एआई तकनीक

3/6
एआई तकनीक

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. जहां इन कैमरों को एआई तकनीक और फेशियल रिकॉगनिशन सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा, जहां कोई संदिग्ध व्यक्ति या अपराधी स्टेशन परिसर में एंट्री करेगा तो उसे पहचान लिया जाएगा और तुरंत अलर्ट कर दिया जाएगा. यह सुविधा खजुराहो स्टेश पर लागू हो चुकी है.

अपग्रेड सिस्टम

4/6
अपग्रेड सिस्टम

रेलवे ने निर्भया फंड से कई रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का फैसला किया है. इसी के तहत छतरपुर रेलवे स्टेशन को भी हाईटेक किया जा रहा है. यह स्टेशन झांसी रेल मंडल के तहत आता है, ऐसे में वहां से ही इसकी पूरी प्रकिया हो रही है.

सुविधाओं का विस्तार

5/6
सुविधाओं का विस्तार

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. यहां 7 करोड़ की लागत से बना 12 मीटर चौड़ा दूसरा फुट ओवरब्रिज भी शुरू हो गया है. जिससे अब यात्रियों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.

विकास जारी

6/6
विकास जारी

दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छतरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तार हो रहा है, यहां स्टेशन को नया रूप देने का काम किया जा रहा है. जिसमें कई काम हुए हैं, यहां सीढ़ियां भी बढ़ाई गई हैं, जबकि साफ सफाई भी बढ़ाई गई है.