Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2954062
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotosइंदौर से मानसून की विदाई, रात का तापमान गिरने से हल्की ठंड शुरू, ऐसा रहेगा मौसम
photoDetails1mpcg

इंदौर से मानसून की विदाई, रात का तापमान गिरने से हल्की ठंड शुरू, ऐसा रहेगा मौसम

Indore Weather: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई शुरू हो गई है, जिससे तापमान गिरने लगा और कई शहरों में अब हल्की ठंड का एहसास शुरू हो गया है. इंदौर में भी ठंड का असर दिखने लगा है, क्योंकि इंदौर में रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि इंदौर से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है. अब यहां बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि रात में हल्की ठंड के साथ शुरुआत हो गई है, जबकि दिवाली तक ठंड का असर और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. बीती रात इंदौर में 24 डिग्री से नीचे तापमान चला गया था. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार ठंड की दस्तक भी समय से हो सकती है, जिससे रात में ठंड का एहसास धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा. मौसम विभाग का कहना है कि इंदौर में अब धीरे-धीरे ठंड तेज होगी और असर बढ़ता जाएगा. 

इंदौर का मौसम

1/7
इंदौर का मौसम

इंदौर में मानसून की विदाई हो चुकी है, मौसम विभाग का कहना है कि अब यहां बारिश होने की संभावना नहीं है, वहीं बारिश रुकने के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज होने लगी है, जिससे रात और सुबह से के वक्त हल्की धुंध का असर शुरू होगा.

हल्की ठंड

2/7
हल्की ठंड

इंदौर में शरद पूर्णिमा के बाद से ही हल्की ठंड का एहसास रात में 9 से 10 बजे के बाद हने लगा है, जबकि सुबह 8 बजे तक मौसम बिल्कुल हल्का रहता है, जिससे शहर में ठंडापन महसूस होता है, इंदौर में तापमान 17.6 डिग्री तक आ चुका है.

इजाफा होगा

3/7
इजाफा होगा

मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर में अगर ठंड को प्रभावित करने वाले पश्चिमी विक्षोभ आए तो किसी दिन हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ इजाफा होगा, लेकिन दिवाली तक पूरी तरह से मौसम ठंडा होने लगेगा और तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी.

बारिश नहीं होगी

4/7
बारिश नहीं होगी

इंदौर में अब बारिश होने की संभावना नहीं है, मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की विदाई के संकेत हो चुके हैं, 2 से 3 दिन में बारिश अगर थोड़ी बहुत हुई तो ठीक नहीं तो बारिश पूरी तरह से खत्म हो चुकी है, अब यहां बारिश की संभावना नहीं है.

तापमान गिरा

5/7
तापमान गिरा

इंदौर के तापमान में लगातार गिरावट दिख रही है, बुधवार को तापमान 17.6  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि रात का तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया था, बुधवार को भी तापमान में इसी तरह की गिरावट देखने को मिली थी, जिससे यहां रात में हल्की ठंड शुरू हो गई थी.

अक्टूबर में मौसम साफ

6/7
अक्टूबर में मौसम साफ

अक्टूबर में इंदौर का मौसम साफ रहने की संभावना है, क्योंकि महीने की शुरुआत के साथ ही बारिश नहीं हुई है, जबकि सुबह और शाम के वक्त मौसम ठंडा रहता है, ऐसे में अब अगर कोई मानसूनी गतिविधि नहीं होती है तो मौसम साफ ही रहेगा.

एमपी में ठंड

7/7
एमपी में ठंड

इंदौर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने लगा है, जिससे यहां ठंड का असर दिखने लगा है. माना जा रहा है कि दिवाली के बाद से अच्छी ठंड का दौर शुरू हो जाएगा. फिलहाल मौसम साफ रहेगा.