Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2989171
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotosCG Weather: छत्तीसगढ़ में होगी कड़ाके की सर्दी, सुबह-रात में होगी ठंड, ऐसा होगा मौसम
photoDetails1mpcg

CG Weather: छत्तीसगढ़ में होगी कड़ाके की सर्दी, सुबह-रात में होगी ठंड, ऐसा होगा मौसम

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने के बाद अब दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है, प्रदेश के कई जिलों में रात और सुबह का मौसम ठंडा हो रहा है, हालांकि दोपहर में तापमान सामान्य रहता है, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अब प्रदेश में ठंड का असर तेज होगा, क्योंकि तापमान में अब और गिरावट होगी. कई जिलों में तापमान में 15 से 12 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जिससे यहां अच्छी ठंड हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में अब सुबह के वक्त धुंध भी छायी रहती है, जिससे हल्की से मध्यम ठंड सुबह के वक्त भी लग रही है. रायपुर से लेकर सरगुजा तक तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी है. वहीं अब प्रदेश में बारिश का अलर्ट कही भी जारी नहीं किया गया है.

छत्तीसगढ़ का मौसम

1/7
छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ के तापमान में अब गिरावट का दौर शुरू हो गया है, रात और सुबह के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखी जा रही है, जिससे यहां ठंड का असर अब तेज होना शुरू हो गया है.

उत्तर से आ रही हवाएं

2/7
उत्तर से आ रही हवाएं

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं आने से तापमान में गिरावट हो रही है, जिससे रात के वक्त घरों से बाहर निकलने पर अब लोगों को ठंड का असर हो रहा है, वहीं सुबह के वक्त भी ऐसा ही नजारा दिख रहा है.

कोहरा का असर

3/7
कोहरा का असर

मौसम विभाग ने बताया कि मैदानी इलाकों में अब सुबह के वक्त हल्के कोहरे का असर भी देखा जा रहा है, सरगुजा संभाग में ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

ठंडी होंगी रातें

4/7
ठंडी होंगी रातें

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, जिससे बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है, ऐसे में अब रातों में ठंड का असर बढ़ना शुरू हो जाएगा, लेकिन दोपहर के वक्त अच्छी धूप निकलेगी.

ऐसा रहेगा मौसम

5/7
ऐसा रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ में अभी मौसम के कई रूप दिखेंगे, दिन में हल्के बादल रहेंगे तो रात में तापमान 1 से 2 डिग्री तक गिरने की संभावना है. इसी तरह सुबह-शाम ठंडक बढ़ेगी. जबकि अब बारिश की किसी तरह की संभावना नहीं है. 

नवंबर में तेज सर्दी

6/7
नवंबर में तेज सर्दी

छत्तीसगढ़ में सर्दी की शुरुआत हो गई है, मौसम विभाग ने बताया कि नवंबर के आखिरी दो हफ्ते से तेज सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा, जिसके बाद लगातार तापमान में गिरावट आने से सर्दी का असर बढ़ेगा.

इस कैसी रहेगी ठंड

7/7
इस कैसी रहेगी ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में जिस तरह से अभी से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, उससे उम्मीद की जा रही है कि इस बार सर्दी का दौर सबसे तेज हो सकता है, यानि सर्दियां ज्यादा होने की संभावना है.