Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है. सोना जहां 650 रुपए तक टूट गया है तो वहीं चांदी के दामों में भी 3,000 तक गिरावट आज मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में देखने को मिली है. 4 नवंबर के ताजा भाव मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में लागू हो गए हैं. सोना चांदी दोनों के दामों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में आज खरीदी करने का अच्छा मौका है. बता दें कि बीते 10 दिनों से सोने के दामों में ज्यादातर समय गिरावट ही देखी गई है, जबकि चांदी के दामों में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के सभी सराफा बाजारों में मंगलवार की सोने-चांदी की ताजा कीमतें लागू हो गई हैं. 22 कैरेट और 24 कैरेट के सोने के सभी लेटेस्ट प्राइज के आधार पर ही आप सोने की खरीदी कर सकते हैं, इसी तरह चांदी के दाम भी लागू हो गए हैं.
)
सोना चांदी एक बार फिर सस्ता हुआ है, मंगलवार को सोने और चांदी के दामों में गिराटव देखी गई है. सराफा बाजारों में ताजा कीमतें लागू हो गई हैं. जहां गोल्ड और सिल्वर में अच्छी खासी गिरावट दिखी है.
)
सोने के दामों में गिरावट का दौर जारी है. Bankbazaar.com के हिसाब से 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत आज सराफा बाजारों में 11,275 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 11,340 रुपए थी, यानि दामों में 65 रुपए कम हुए हैं.
)
22 कैरेट सोने में आज 8 ग्राम कीमत सराफा बाजारों में 90,200 रुपए है, जबकि सोमवार को यह कीमत 90,720 रुपए थी, यानि दामों में 520 रुपए कम हुए हैं. इसी तरह 22 कैरेट में 10 ग्राम की कीमत 1,12,750 रुपए है, कल यह कीमत 1,13,400 रुपए थी, यानि दामों में 650 रुपए कम हुए हैं.
)
24 कैरेट सोने की कीमतें भी आज कम हुई है. 24 कैरेट में 1 ग्राम कीमत 11,839 रुपए है, कल यह कीमत 11,907 रुपए थी, यानि दाम 68 रुपए कम हुए हैं, 24 कैरेट में 8 ग्राम की कीमत 94,712 रुपए है, कल यह कीमत 95,256 रुपए थी, यानि दामों में 544 रुपए कम हुए हैं. इसी तरह 24 कैरेट में 10 ग्राम की कीमत 1,18,390 रुपए है, कल यह कीमत 1,19,070 रुपए थी, यानि दामों में 680 रुपए कम हुए हैं.
)
चांदी के दामों में भी मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में आज गिरावट देखने को मिली है, कल के अपेक्षा आज सस्ती के दाम सस्ते हो गए हैं, आज सराफा बाजारों में 1 ग्राम चांदी की कीमत 165 रुपए है कल यह कीमत 168 रुपए थी, यानि दामों में 3 रुपए की गिरावट हुई है.
)
चांदी में किलो के हिसाब से दामों की बात की जाए तो आज 1 किलो चांदी की कीमत सराफा बाजारों में 1,65,000 रुपए है, कल यह कीमत 1,68,000 रुपए थी, यानि दामों में 3000 रुपए कम हुए हैं.
)
सोना चांदी में त्योहारी सीजन में लगातार उतार-चढ़ाव के दौर देखने को मिला है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल सोने-चांदी के दाम आज सस्ते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़