Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2955359
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotosGold Silver Rate Today: सोने-चांदी करवा चौथ पर सस्ता या महंगा, 10 अक्टूबर का भाव जानिए
photoDetails1mpcg

Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी करवा चौथ पर सस्ता या महंगा, 10 अक्टूबर का भाव जानिए

Gold Silver Rate Today: करवा चौथ के दिन भी सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. सराफा बाजारों में 10 अक्टूबर के दिन लागू कीमतों में उछाल देखा गया है. आज सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में भी करवा चौथ के मौके पर सोने और चांदी की अच्छी खरीददारी होने की उम्मीद है. ऐसे में सोने और चांदी कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत एमपी के सभी सराफा बाजारों में शुक्रवार के ताजा दाम लागू हो गए हैं, जहां कीमतों में जमकर उछाल देखा गया है. सोने की कीमतों में पिछले एक हफ्ते से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, तो चांदी के दामों ने भी रफ्तार पकड़ रखी है, चांदी कीमतें भी आसमान छू रही हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि सोने और चांदी के दामों में अभी बढ़ोत्तरी आने वाले दिनों में और दिख सकती है, त्योहारी सीजन होने की वजह से यह बढ़ोत्तरी दिख रही है.

करवा चौथ पर सोना-चांदी में उछाल

1/8
करवा चौथ पर सोना-चांदी में उछाल

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. सोना और चांदी दोनों के दाम करवा चौथ के दिन सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. वहीं चांदी के दामों में भी तेजी देखी जा रही है. सराफा बाजारों में नई कीमतें शुक्रवार के दिन लागू हो गई हैं.

10 अक्टूबर के दाम

2/8
10 अक्टूबर के दाम

10 अक्टूबर के दिन सोना जमकर महंगा हुआ है, Bankbazaar.com के हिसाब से 22 कैरेट सोने में 1 ग्राम की कीमत आज 11,425 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 11,335 रुपए थी, यानि दामों में 90 रुपए की बढ़ोत्तरी आज भी देखने को मिली है.

22 कैरेट के दाम

3/8
22 कैरेट के दाम

22 कैरेट के दूसरे दामों की बात जाए तो 22 कैरेट में 8 ग्राम की कीमत 91,400 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 90,680 रुपए थी, यानि दामों में 720 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. इसी तरह 10 ग्राम की कीमत आज 1,14,250 रुपए है, कल यह कीमत 1,13,350 रुपए थी, यानि दामों में 900 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.

24 कैरेट दाम

4/8
24 कैरेट दाम

24 कैरेट के दामों की बात की जाए तो यहां भी जमकर उछाल दिखा है. 24 कैरेट में 1 ग्राम की कीमत 11,996 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 11,902 रुपए थी, यानि दामों में 94 रुपए की कीमत बढ़ी है. 24 कैरेट के दामों में 8 ग्राम की कीमत आज 95,968 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 95,216 रुपए थी, यानि दामों में 752 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. 

10 ग्राम की कीमत

5/8
10 ग्राम की कीमत

24 कैरेट में 10 ग्राम कीमत आज 1,19,960 रुपए है, जबकि कल की कीमत 1,19,020 रुपए है, यानि दामों 940 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. यानि अगर आप 24 कैरेट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको अच्छा पैसा खर्च करना पड़ेगा.

चांदी की कीमत

6/8
चांदी की कीमत

करवा चौथ के दिन चांदी के दामों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 10 अक्टूबर को 1 ग्राम चांदी की कीमत आज 171 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 167 रुपए थी, यानि दामों में 4 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है, यानि यहां भी दाम बढ़ रहे हैं.

चांदी महंगी

7/8
चांदी महंगी

चांदी की कीमत भी लगातार महंगी हो रही है, चांदी के दामों में अगर किलो के हिसाब से बात की जाए तो आज 1 किलो चांदी की कीमत 1,71,000 रुपए है, जबकि कल की कीमत 1,67,000 रुपए है, यानि दामों में सीधी-सीधी 4,000 की बढ़ोत्तरी हुई है.

बढ़ेंगे दाम

8/8
बढ़ेंगे दाम

एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल त्योहारी सीजन होने की वजह सोने-चांदी के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. क्योंकि फिलहाल सोने और चांदी में लगातार एक हफ्ते तक उछाल दिख रहा है. माना जा रहा है कि चांदी की कीमतों में भी आगे उछाल दिखा है.