Monsoon Rainfall in MP: मध्य प्रदेश में मानसून आने के बाद 2 दिन में ही पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिए हो गया है. आलम यह है कि पिछले 24 घंटे में ही कई जिलों में जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी मुताबिक कई जिलों में रातभर बारिश हुई है, जिससे यहां नदियां और नाले अभी से उफान पर आ गए हैं. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में भी मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. जबकि कई जिलों में आने वाले 24 घंटे तक बारिश और तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में मानसून ने एंट्री के साथ ही सक्रियता बना ली है, दो दिन में ही मानसून मध्य प्रदेश के सभी जिलों में एक्टिव हो गया है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बीते 2 दिनों में बारिश की शुरुआत हो गई है. जबकि बीते 24 घंटे के दौरान एमपी के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है.
ग्वालियर चंबल में झमाझम बारिश हो रही है. शिवपुरी जिले में आने वाले कुंअरपुर गांव में एक ट्रैक्टर उफनती पुलिया पर बह गया, स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर में सवार लोगों को बचाया गया.शिवपुरी जिले में भी मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है.
ग्वालियर-चंबल संभाग में मानसून सक्रिए होने के बाद तेज बारिश का दौर जारी है. श्योपुर जिले में भी झमाझम बारिश होने से खिरखिरी नदी उफान पर आ गई है, जिससे यहां कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. ग्वालियर शहर में भी जोरदार बारिश हो रही है.
टीकमगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 8.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, यहां 2 दिन पहले तक तापमान 40 डिग्री था, जो घटकर 25 डिग्री रह गया है. टीकमगढ़ जिले में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में भी जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है.
बीते 24 घंटे के दौरान एमपी के मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, यहां 24 घंटे में ही 2 इंच बारिश हुई है, बता दें कि मानसून की एंट्री भी मंडला जिले से ही हुई है, जिससे मंडला में मानसून सबसे ज्यादा सक्रिए बना हुआ है. वहीं रायसेन भी रातभर बारिश हुई है, यहां रात 8 बजे से बारिश शुरू हुई थी जो सुबह तक जारी रही.
वहीं नर्मदा नदी के किनारे बसे जिलों में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है, जिससे यहां नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ना शुरू हो गया है. नर्मदापुरम जिले में 6 घंटे तक लगातार बारिश हुई है. जबकि सीहोर जिले में भी तेज बारिश का दौर जारी हो गया है.
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में एमपी के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, दतिया, सागर, टीकमगढ़ , छतरपुर, पन्ना, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, कटनी, सतना, रीवा, मैहर, सतना, सीधी और उमरिया जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है, मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि मानसून की सक्रियता के साथ यहां झमाझम बारिश होने की संभावना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़