Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2764244
photoDetails1mpcg

स्लीपर से अब सेकंड एसी में अपग्रेड होगा टिकट, भोपाल रेल मंडल को भी बड़ा फायदा

Bhopal Rail Division: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है, रेलवे ने रिजर्व टिकट अपग्रेडेशन का दायरा बढ़ा दिया है, अब स्लीपर का टिकट सेकंड एसी में अपग्रेड होगा, जबकि अपग्रेडेशन की संख्या भी दोगुनी होगी, भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 300 से ज्यादा यात्री ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू होगी, जहां 7 हजार से ज्यादा रिजर्व टिकट अपग्रेड पाएंगे, अभी तक भोपाल रेल डिवीजन में यह लिमिट 4000 तक थी, लेकिन अब यह लिमिट 7000 होने से यात्रियों को फायदा होगा. 

ट्रेन टिकट

1/6
ट्रेन टिकट

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के टिकट का अपग्रेडेशन दायरा बढ़ा दिया है, अब स्लीपर कोच का टिकट सीधा सेकंड एसी तक अपग्रेड हो सकेगा, जिससे यात्रियों को फायदा होगा और उन्हें आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा. 

भोपाल रेल डिवीजन

2/6
भोपाल रेल डिवीजन

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को भी इसका लाभ मिलेगा, बताया जा रहा है कि यहां से गुजरने वाली 300 से ज्यादा ट्रेनों में 7000 से ज्यादा रिजर्व टिकट अपग्रेड होंगे, पहले यह लिमिट 4000 थी, लेकिन अब यह लिमिट बढ़ गई है. 

खाली सीटें भरेगी

3/6
खाली सीटें भरेगी

दरअसल, रेलवे ने ट्रेन में खाली सीटों का बेहतर उपयोग करने और यात्रियों को आरामदायक सुविधा का सफर करवाने के लिए यह बदलाव किया है, जहां अपग्रेडेशन स्कीम के तहत यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा, ऐसे में जिन यात्रियों को स्लीपर का टिकट मिलता है, लेकिन वह यात्रा एसी में करना चाहते हैं तो टिकट अपग्रेड करवा के कर सकते हैं. 

यहां अपग्रेड होंगे

4/6
यहां अपग्रेड होंगे

स्लीपर कोच के टिकट थ्री इकोनामी, थर्ड एसी, सेकंड एसी तक अपग्रेड होंगे, केवल फस्ट एसी में यह टिकट अपग्रेड नहीं होंगे, सेकंड एसी का टिकट फर्स्ट एसी में अपग्रेड हो सकेगा, यह अपग्रेडेशन केवल उन्हीं क्लासों में होगा जो उस ट्रेन में उपलब्ध हैं. 

पूरा किराया

5/6
पूरा किराया

खास बात यह है कि जिनका पूरा किराया होगा उन्हें ही यह लाभ मिलेगा. क्योंकि वरिष्ठ नागरिक और लोअर बर्थ कोटा जो टिकट बुक कराते हैं, उन्हें यात्रियों के अपग्रेडेशन का विकल्प सोच-समझकर चुनने की सलाह दी गई है. क्योंकि इन यात्रियों को लोअर बर्थ मिलता है, ऐसे में अगर लोअर बर्थ अपग्रेडशन में उपलब्ध होगा तो ही टिकट मिलेगा.

एमपी के यात्रियों को फायदा

6/6
एमपी के यात्रियों को फायदा

भोपाल रेल डिवीजन में आने वाली स्टेशनों से हर दिन यात्री बड़ी संख्या में सफर करते हैं, जहां से लंबी और छोटी दूरी दोनों की ट्रेनें मिलती हैं, ऐसे में अपग्रेडशन सुविधा का लाभ एमपी के यात्रियों को मिलेगा, भोपाल, बीना, इटारसी समेत दूसरी सभी स्टेशनों से यह सुविधा मिलेगी. 

;