Indore Manmad Railway Line: इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन से जुड़ा बड़ा अपडेट आया है, बताया जा रहा है कि अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जहां बड़वानी जिले की राजपुर तहसील में 15 गांव के 808 किसानों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. जो इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन के पहले चरण का काम होगा. राजपुर तहसील में रेलवे की तरफ से जमीन अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ये जमीन किसानों की निजी जमीन है, जिसके बदले में उन्हें रेलवे की तरफ से मुवाअजा दिया जाएगा. बता दें कि इंदौर-मनमाड़ रेलवे प्रोजेक्ट अहम है, जिससे बड़वानी जिला भी पहली बार रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा.
)
इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन पर रेलवे की तरफ से तेजी से काम किया जा रहा है. जिसके लिए अब किसानों की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. क्योंकि यह प्रोजेक्ट लंबा है, ऐसे में पहले चरण के काम के लिए रेलवे की तरफ से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर काम होगा.
)
बड़वानी जिले की राजपुर तहसील में 15 गांव के 808 किसानों से उनकी निजी जमीनअधिग्रहित की जाएगी, जिसके लिए किसानों को रेलवे की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा, हालांकि किसान भाई अभी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
)
बड़वानी जिले के राजपुर तहसील में आने वाले देवला, निहाली, जुलवानिया, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेवा बुजुर्ग, खजूरी, ओझर, बालसमुद, नांदेड़ और मातमुर गांव के किसानों की जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है.
)
बता दें कि इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन की कुल दूरी 309 किलो मीटर है, जिसमें मध्य प्रदेश के धार, बड़वानी और खरगोन जिले में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है. खरगोन और बड़वानी जिले के कई गांव और कस्बे सीधे रेलवे लाइन से जुड़ जाएंगे.
)
इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट का बजट 18,036 करोड़ रुपए है, जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है, इस प्रोजेक्ट से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के करीब 1000 गांवों के बीच सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी.
)
इस रेलवे प्रोजेक्ट से बड़वानी को भी फायदा होगा, जहां बड़वानी जिले में जुलवानिया और छोटी खरगोन को नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, इससे यहां के लोगों को अब सीधे रेलवे कनेक्टिविटी का लाभ मिल जाएगा, जिससे इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.
)
इंदौर-मनमाड़ रेलवे प्रोजेक्ट को रेलवे ने 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य बनाया है, इस परियोजना में कुल 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाने हैं. यह परियोजना पूरे होने से न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि यह व्यापार के लिए भी अहम होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़