Karwa Chauth Mehndi Price: करवा चौथ पर मेहंदी लगवाने का चलन सबसे ज्यादा होता है, महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी की नई-नई डिजाइंस लगवाती है, ऐसे में करवा चौथ से पहले मेहंदी की डिमांड अचानक से मार्केट में बढ़ जाती है. इंदौर, भोपाल समेत एमपी के अलग-अलग शहरों में भी मेहंदी की अच्छी डिमांड करवा चौथ से पहले देखी जा रही है. क्योंकि मेहंदी अलग-अलग हिसाब से आती है, जिसमें मेहंदी कोन, बॉक्स, पाउडर ऐसे में सभी के दाम अलग-अलग तय हैं, यही वजह है कि करवा चौथ से पहले मध्य प्रदेश में भी मेहंदी की डिमांड सबसे ज्यादा देखी जा रही है.
)
करवा चौथ का त्योहार आते ही मेहंदी की डिमांड सबसे ज्यादा दिख रही है, मध्य प्रदेश में भी मेहंदी की मांग बढ़ी है, क्योंकि महिलाएं सबसे ज्यादा मेहंदी इसी त्योहार पर लगवाती है, ऐसे में मेहंदी की डिमांड बढ़ने से दामों में भी अच्छा खासा इजाफा देखा जा रहा है.
)
मध्य प्रदेश में मेहंदी के दामों में अच्छा खासा उछाल दिखा है. इंदौर की बात की जाए तो यहां बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ जुट रही है, तो कई महिलाएं मार्केट से मेहंदी खरीदकर खुद ही लगा रही हैं.
)
इंदौर में मेहंदी कोन फिलहाल 30 रुपए से 40 रुपए के बीच चल रही है, जबकि 120 रुपए से लेकर 150 रुपए के बीच में मेहंदी कोन का पूरा बॉक्स मिल रहा है, जिसमें 8 से 10 कोन हैं. इसी तरह अगर मेहंदी पाऊडर के दाम 150 रुपए से लेकर 160 रुपए के बीच हैं.
)
भोपाल में भी मेहंदी के दामों में कुछ विशेष बदलाव नहीं दिखा है. यहां भी 35 से 40 रुपए के बीच एक मेहंदी का कोन मिल रहा है, जबकि बॉक्स भी 130 से 140 रुपए के बीच चल रहा है. मेहंदी पाउडर भी भोपाल में 150 रुपए से शुरू हो रहा है. हर जगह फिलहाल डिमांड ठीकठाक देखी जा रही है.
)
मध्य प्रदेश में करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाएं तैयारियों में जुट गई हैं, इस वक्त मेहंदी लगावाने के लिए भी बाजारों में भीड़ लगती है, ऐसे में फिलहाल सामान्य तौर पर मेहंदी लगाने का चार्ज 50 रुपए से लेकर 100 रुपए के बीच में चल रहा है, हालांकि इसमें जैसे ही डिजाइन बढ़ेगी तो उस हिसाब से पैसा भी बढ़ सकता है.
)
मेहंदी को लेकर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के साथ-साथ दूसरे शहरों में भी डिमांड बढ़ी है, ऐसे में दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों से मेहंदी बुलवाई जा रही है, ताकि समय से डिमांड को पूरा किया जा सके.
)
वहीं करवा चौथ के आयोजन को लेकर इंदौर भोपाल समेत मध्य प्रदेश के सभी जिलों में बाजार भी पूरी तरह से सज चुके हैं, क्योंकि अक्टूबर का महीना त्योहार में ही निकलने वाला है. ऐसे में मेहंदी की डिमांड इस महीने में अच्छी खासी रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़