Monsoon New Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अब सबकी निगाहें मानसून पर टिकी हुई है, कब मानसून की एंट्री होगी और कब बारिश में भीगने से गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 14 या 15 जून तक मानसून की एंट्री हो सकती है, क्योंकि मानसून थोड़ा ठहरा है, लेकिन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. दक्षिण के राज्यों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 जून तक बरसात आ सकती है. माना जा रहा है कि आज से प्रदेश में कही-कही मानसून की एंट्री हो सकती है.
मध्य प्रदेश में फिलहाल सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं, पिछले तीन दिनों से लगातार तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच बना हुआ है, जबकि अभी भी मौसम विभाग ने दो दिन भीषण गर्मी का ही अलर्ट जारी किया है. लेकिन इस बीच मानसून का इंतजार भी अब लोगों को बेसब्री से हो रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 14 से 15 जून के बीच हो सकती है, क्योंकि मानसून की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ी है, जिससे फिलहाल तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है. लेकिन बीते 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश भी हुई है.
दरअसल, मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून फिलहाल महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच में ठहरा हुआ है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में फिलहाल मानसून की एंट्री लेट हो गई है. क्योंकि जिस रफ्तार से मानसून बढ़ा था उस हिसाब से अब तक एमपी में एंट्री हो सकती थी.
बुधवार की शाम से मानसून आने की संभावना बढ़ी है, क्योंकि शाम के वक्त मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी, मौसम विभाग का मानना है कि अगले दो दिन में मानसून मध्य प्रदेश में एंट्री ले लेगा और फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
हर साल की तरफ इस साल भी महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के रास्ते से होते हुए मानसून मध्य प्रदेश में महाकौशल से एंट्री ले सकता है, जहां डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में पहली बारिश हो सकती है, पिछले साल भी मानसून ने यही से एंट्री ली थी.
इस बार भी मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात होने की संभावना जताई है. क्योंकि मानसून की रफ्तार से इस बार तेज दिखी है, जिससे प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. फिलहाल सभी को मानसून की एंट्री का इंतजार है.
वहीं मानसून के इंतजार में किसान भी लगातार टकटकी लगाकर बैठे हैं. क्योंकि फिलहाल फसलों की बुआई के बारिश का इंतजार किया जा रहा है. बारिश के होते ही फसलों की बुआई का दौर शुरू हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़