Moong Purchase News: मूंग खरीदी पर मध्य प्रदेश में अभी भी असमंजस बना हुआ है, क्योंकि एक तरफ किसान संगठन लगातार एमएसपी पर मूंग खरीदी की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सीएम मोहन यादव ने भी मामले में बड़ा बयान दिया है. बता दें कि इस साल अब तक एमएसपी पर मूंग खरीदी का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन किसान संगठन मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीद किए जाने की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही धान खरीदी पर सरकार की तरफ से नया अपडेट आ सकता है. क्योंकि मूंग खरीदी को एमएसपी पर खरीदने के लिए सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री को प्रस्ताव भेजा है.
मध्य प्रदेश के किसानों का मूंग खरीदी का इंतजार बढ़ता जा रहा है. अब तक एमएसपी पर मूंग खरीदी का ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में कई किसान संगठनों ने सरकार से जल्द से जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गुरुवार को मूंग खरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मूंग खरीदी को लेकर हमारी सरकार संवेदनशील है, फिलहाल मूंग खरीदी के मामले में जो भी विषय आ रहे हैं, उन पर संवाद लगातार किया जा रहा है.
सीएम मोहन यादव ने एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा सरकार किसान हितेषी निर्णय लेने के लिए जानी जाती है. मूंग खरीदी के विषय को लेकर वह केंद्रीय कृषि मंत्री से भी बात करेंगे, इसके अलावा किसान संघ से भी वह बात करेंगे.
बता दें कि किसान संगठन मध्य प्रदेश में लगातार मूंग खरीदी को समर्थन मूल्य पर खदीदे जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक मूंग खरीदी को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं आई है. हालांकि सीएम मोहन यादव ने किसान संगठनों से संवाद करने की बात कही है. बताया जा रहा है कि जल्द ही सर्मथन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू हो जाएगी.
बता दें कि इस साल मूंग खरीदी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 8 हजार 768 रुपए तय किया गया है. लेकिन अब तक सरकार की तरफ से खरीदी नहीं होने के चलते बाजार में मूंग 5000 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ही बिक रही है. जिससे किसानों का कहना है कि इससे उन्हें नुकसान हो रहा है. इसलिए सरकार इस दिशा में जल्द फैसला लेने वाली है, सीएम मोहन यादव ने मूंग खरीदी के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है.
मध्य प्रदेश में मूंग की फसलों का रकबा भी हर साल बढ़ रहा है. प्रदेश में इस साल 12 लाख हेक्टेयर में मूंग की फसल किसानों ने लगाई है, जिसमें लगभग 50 फीसदी से भी ज्यादा मूंग की कटाई हो चुकी है. किसान अब इसे बेचने का इंतजार कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश में प्रमुख रूप से मूंग की फसल नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, विदिशा, भोपाल के अलावा जबलपुर संभाग के जिलों में भी भी होती है. बताया जा रहा है कि इस साल प्रदेश में करीब 25 जिलों में मूंग की फसल लगाई गई है. यानि हर साल इसका रकबा बढ़ता जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़