Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2987826
Zee Madhya Pradesh ChhattisgarhPhotosMP GK: एमपी के किसे जिले में होता है सबसे ज्यादा मक्का, क्या आपको पता है सही जवाब
photoDetails1mpcg

MP GK: एमपी के किसे जिले में होता है सबसे ज्यादा मक्का, क्या आपको पता है सही जवाब

MP GK: मध्य प्रदेश में मक्के का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि मध्य प्रदेश के किस जिले में सबसे ज्यादा मक्के का उत्पादन किया जाता है. ऐसे में यह जानकारी हम आपको बताते हैं, मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मक्के का उत्पादन छिंदवाड़ा जिले में किया जाता है, जिसके चलते छिंदवाड़ा शहर को कॉर्न सिटी के नाम से भी जाना जाता है और यहां कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन भी हो चुका है. छिंदवाड़ा जिले में होने वाला मक्का उच्च क्वालिटी का होता है और यहां का मक्का दूसरे राज्यों और देशों में भी सप्लाई किया जाता है. मक्के की फसल का उत्पादन छिंदवाड़ा जिले में बढ़ता जा रहा है, जिससे यह जिला मक्का उत्पादन के लिए देशभर में जाना जाता है.

मक्के का उत्पादन

1/7
मक्के का उत्पादन

मध्य प्रदेश में मक्के का उत्पादन भी जमकर किया जाता है, प्रदेश में मक्के की फसल का रकवा तेजी से बढ़ता जा रहा है, मध्य प्रदेश के कई जिलों में अब मक्के की खेती प्रमुख फसल बनती जा रही है.

छिंदवाड़ा जिला

2/7
छिंदवाड़ा जिला

छिंदवाड़ा जिले में मध्य प्रदेश का सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन किया जाता है, यह जिला मक्का उत्पादन में मध्य प्रदेश में पहले स्थान पर आता है. यहां का मक्का उच्च क्वालिटी का माना जाता है.

मक्के की खेती

3/7
मक्के की खेती

छिंदवाड़ा जिले में हर साल मक्के की खेती सबसे ज्यादा यहां पर करीब 3 लाख 56 हजार हेक्टेयर के लगभग रकबे में मक्का बोया जाता है, जहां जिले के सवा-दो लाख से भी ज्यादा किसान मक्के की खेती करते हैं.

जलवायु

4/7
जलवायु

छिंदवाड़ा जिले की जलवायु मक्का की खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं. इस जिले में मिट्टी, वर्षा तथा अन्य प्राकृतिक और सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियां मक्का की खेती के अनुकूल मानी जाती हैं, इसलिए व्यापक पैमाने पर उत्पादन संभव हो रहा है.

उत्पादन क्षमता

5/7
उत्पादन क्षमता

मक्के की उत्पादन क्षमता मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सबसे अच्छी मानी जाती है. छिंदवाड़ा में मक्का की औसत उपज-प्रति-हेक्टेयर राज्य के अन्य जिलों से बेहतर बताई गई है. जिससे किसान इस फसल पर ज्यादा भरोसा करते हैं.

कॉर्न फेस्टिवल

6/7
कॉर्न फेस्टिवल

छिंदवाड़ा जिले में मक्के के उत्पादन की वजह से यहां पर कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें मक्के की फसलों के बारे में बताया जाता है, जबकि कॉर्न से बने व्यंजन भी यहां खिलाए जाते हैं.

कॉर्न सिटी

7/7
कॉर्न सिटी

मक्का उत्पादन की वजह से ही मध्य प्रदेश और देश में छिंदवाड़ा की अलग पहचान बनी है, जिसके चलते छिंदवाड़ा शहर को कॉर्न सिटी भी कहा जाता है, जहां मक्के कई किस्म पाई जाती हैं.