Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2767160
photoDetails1mpcg

MP GK: मध्य प्रदेश में कौन है सबसे युवा विधायक, जयवर्धन सिंह की ली जगह

MP GK: मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ समय में युवाओं की भागीदारी बढ़ी है, खास बात यह है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में युवा विधायक चुनकर आए हैं. अब तक कांग्रेस के तेज तर्रार विधायक जयवर्धन सिंह मध्य प्रदेश के सबसे युवा विधायक होते थे. लेकिन अब उनकी जगह दो नेताओं ने ले ली है, जिसमें एक महिला विधायक भी शामिल हैं. जिन्हें फिलहाल मध्य प्रदेश में सबसे युवा विधायक का दर्जा प्राप्त है. क्या आपको पता है कि मध्य प्रदेश के सबसे युवा विधायक कौन हैं. 

प्रतिमा बागरी

1/7
प्रतिमा बागरी

वहीं बात मध्य प्रदेश की सबसे युवा मंत्री की जाए तो सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट से चुनाव जीती प्रतिमा बागरी सबसे युवा मंत्री हैं, उन्हें मोहन सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था. वह 2023 में पहली बार विधायक बनी हैं. 

दो बार से जीत रहे

2/7
दो बार से जीत रहे

इसके अलावा 35 साल के शरद जुगलाल कोल मध्य प्रदेश में बीजेपी के दूसरे सबसे युवा विधायक हैं, जो लगातार दूसरी बार शहडोल जिले की ब्योहारी सीट से चुनाव जीते हैं, 2018 में भी युवा विधायकों की सूची में शामिल थे. 

ये हैं मध्य प्रदेश के कुछ युवा विधायक

3/7
ये हैं मध्य प्रदेश के कुछ युवा विधायक

आतिफ अकील, विक्रांत भूरिया, रामसिया भारती, (कांग्रेस), मंजू राजेंद्र दादू, प्रतिमा बागरी, कंचन मुकेश तन्वे, घनश्याम चंद्रवंशी, राधा सिंह (बीजेपी) की गिनती भी मध्य प्रदेश के युवा विधायकों में शामिल हैं. 

कमलेश्वर डोडियार

4/7
कमलेश्वर डोडियार

रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जो बीजेपी या कांग्रेस से नहीं है और उनकी गिनती एमपी के युवा विधायकों में शामिल है.

प्रियंका मीणा

5/7
प्रियंका मीणा

बीजेपी की प्रियंका मीणा मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे युवा विधायक हैं, वह 32 साल की हैं, हालांकि अभिजीत शाह और प्रियंका की उम्र में ज्यादा फर्क नहीं है. प्रियंका मीणा ने गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह को हराया था.

अभिजीत शाह

6/7
अभिजीत शाह

कांग्रेस के अभिजीत शाह मध्य प्रदेश के सबसे युवा विधायक हैं, उन्होंने हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी, उनकी उम्र 31 साल है, जिन्होंने अपने ही सीनियर विधायक जयवर्धन सिंह की जगह ली है.

मध्य प्रदेश के युवा विधायक

7/7
मध्य प्रदेश के युवा विधायक

मध्य प्रदेश विधानसभा में फिलहाल सबसे कम उम्र के दो विधायक हैं, जिनमें एक 31 साल और दूसरे 32 साल के हैं. इनमें एक विधायक महिला हैं, इनके अलावा भी कुछ युवा विधायक 2023 के विधानसभा में चुनाव जीतकर पहुंचे थे.

;