Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के किसानों को खुशखबरी है, क्योंकि सरकार ने धान खरीदी की तारीख तय कर दी है. छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होगी, सीएम विष्णुदेव साय ने भी इसकी जानकारी दी है, वहीं आज से छत्तीसगढ़ में 'धान तिहार' कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें किसानों को धान खरीदी से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी, छत्तीसगढ़ के किसानों को धान बेचने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करवाना होगा, इस बार सरकार ने राज्य में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है, वहीं सरकार ने सभी जिलों में किसानों को धान खरीदी केंद्रों पर सभी तरह की व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं. इस बार छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने से धान का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद की जा रही है.
)
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख सरकार ने तय कर दी है, राज्य सरकार ने सभी जिलों में धान खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए हैं, साय सरकार ने इस बार राज्य में 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य तय किया है.
)
गुरुवार से राज्य में धान खरीदी को लेकर धान तिहार का आगाज होने जा रहा है, जहां किसानों को धान खरीदी से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएगी. साय सरकार ने किसानों को भी धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी प्रक्रियाएं कराने के निर्देश दिए हैं.
)
छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी 15 नवंबर से होने वाली है, इससे पहले किसानों को धान बेचने के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन करवाना होगा. जहां सरकार ने हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य इस सीजन में रखा है.
)
धान खरीदी के लिए छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की है, इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, फिलहाल 11.47 लाख किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जबकि प्रक्रिया अभी जारी है.
)
धान खरीदी का समर्थन मूल्य इस बार छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. 2024-25 में राज्य सरकार ने एक करोड़ 49 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी थी, जबकि इस बार 1.60 लाख टन से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है.
)
धान खरीदी से जुड़ी जानकारी को लेकर साय सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है, छत्तीसगढ़ के किसान 1800-233-1030 पर संपर्क करके अपनी धान खरीदी की जानकारी ले सकते हैं. यहां से किसानों को जानकारी दी जाएगी.
)
सीएम विष्णुदेव साय ने निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी केंद्रों पर किसी तरह की समस्या किसानों को नहीं होनी चाहिए, इसके अलावा खरीदी के बाद धान के समर्थन मूल्य का भी समय से भुगतान होना चाहिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़