Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2717575
photoDetails1mpcg

दिल्ली से केरल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, MP में भोपाल समेत इन स्टेशन पर रुकेगी

Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के बाद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे की तरफ से लगातार स्पेशल गाड़ियां भी चलाई जा रही है. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से केरल के एर्नाकुलम जंक्शन के बीच एक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, यह ट्रेन मध्य प्रदेश में भी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर रुकेगी, ऐसे में दिल्ली और केरल के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन का फायदा मिलेगा. 

भोपाल रेल मंडल

1/6
भोपाल रेल मंडल

एर्नाकुलम से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन भोपाल रेल मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी रूकेगी, यह ट्रेन गर्मियों की छुट्टी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए चलाई जा रही है.

एमपी में यहां रुकेगी

2/6
एमपी में यहां रुकेगी

यह समर स्पेशल ट्रेन भोपाल, इटारसी और बीना और ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी, यह चारों मध्य प्रदेश के प्रमुख स्टेशन हैं, यह ट्रेन सुपरफास्ट है जो समय से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी.

ट्रेन का शेड्यूल

3/6
ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन 16 अप्रैल को केरल के एर्नाकुलम स्टेशन शाम को 18 बजकर 5 मिनट पर चलेगी और 18 अप्रैल को रात 8 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर आएगी.

एमपी में स्टॉप

4/6
एमपी में स्टॉप

इटारसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सुबह 5:10 बजे, भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:50 बजे और बीना रेलवे स्टेशन पर सुबह 08:50 बजे पहुंचेगी. जहां से यात्री ट्रेन पकड़ और छोड़ सकेंगे.

विशेष ट्रेन

5/6
विशेष ट्रेन

यह विशेष ट्रेन भोपाल रेल मंडल के यात्रियों को दिल्ली और केरल की यात्रा करने के हिसाब से उपयोगी रहेगी. क्योंकि फिलहाल गर्मियों में छुट्टियों के हिसाब से ट्रेनों का संचालन हो रहा है.

बढ़ रहे यात्री

6/6
बढ़ रहे यात्री

फिलहाल गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में रेलवे ने कई राज्यों में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, ताकि ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति ज्यादा न रहे. फिलहाल ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. 

;