Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2799004
photoDetails1mpcg

गर्मी से मिलेगा छुटकारा, मन हो जाएगा खुश, MP की ये डेस्टिनेशन यूपी-बिहार तक हैं फेमस

MP Tourism: मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त भीषण गर्मी का दौर जारी है. 40 डिग्री से ज्यादा तापमान ने लोगों को गर्मियों से परेशान कर दिया है. ऐसे में हर कोई गर्मी से छुटकारा पाना जाता है, अगर आप मध्य प्रदेश में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं और गर्मियों से भी राहत पाना चाहते हैं तो आपको मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर जरूर घूमना चाहिए, क्योंकि यहां का मौसम हल्का है, जहां लोगों को आना बेहद पसंद रहता है. खास बात यह है कि यह जगहें एमपी ही नहीं बल्कि यूपी से बिहार तक फेमस हैं, जहां से पर्यटक यहां घूमने के लिए अक्सर आते हैं, तो इन गर्मियों में आप भी यहां विजिट कर सकते हैं.

एमपी में गर्मी

1/7
एमपी में गर्मी

मध्य प्रदेश में फिलहाल गर्मी का दौर जारी है, क्योंकि मानसून फिलहाल महाराष्ट्र में अटका हुआ है. ऐसे में कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया है. जिससे लोगों के गर्मी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब सभी को बारिश का इंतजार है. लेकिन उससे पहले आप कुछ वॉटरफॉल्स घूम सकते हैं.

रीवा जिला

2/7
रीवा जिला

विंध्य अंचल का केंद्र कहा जाने वाला मध्य प्रदेश का रीवा जिला अपने पर्यटन के लिए भी बहुत फेमस है, यहां कुछ ऐसे वॉटरफॉल्स हैं जो न केवल आपको गर्मियों में राहत का एहसास दिलाएंगे बल्कि यहां आने से आप शानदार और सुकून महसूस करेंगे.

चचाई वॉटरफॉल्स

3/7
चचाई वॉटरफॉल्स

चचाई वॉटरफॉल्स रीवा जिले में बीहर नदी पर बना हुआ है, यह विंध्य पर्वतमाला से उत्पन्न हुआ जलप्रपात है और बहुत ही मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है, यहां भी सालभर पर्यटकों आना जाना रहता है, खास तौर पर गर्मियों के मौसम में यहां भीड़ देखी जाती है.

क्योटी जलप्रपात

4/7
क्योटी जलप्रपात

रीवा जिले का क्योटी फॉल्स मध्य प्रदेश का प्रमुख जलप्रपात है और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, मॉनसून के समय यह पूरी तरह से भरा रहता है, हालांकि गर्मियों में भी आपको यहां आनंद आएगा. यह महाना नदी पर बना है, जिसकी ऊंचाई लगभग 98 मीटर यानि 322 फीट है.

पूर्वा फॉल्स

5/7
पूर्वा फॉल्स

तमसा नदी पर बना पूर्वा फॉल्स भी रीवा जिले का प्रमुख पर्यटन केंद्र है, यह भी विंध्य पर्वतमाला से नीचे की तरफ गिरता है, इसका रीवा और आसपास के जिलों में धार्मिक महत्व भी माना जाता है, जो बेहद पवित्र है.

रानी तालाब

6/7
रानी तालाब

अगर आप रीवा शहर में है तो फिर आपको एक बार रानी तालाब जरूर देखना चाहिए. खास तौर गर्मी के मौसम में यहां लोगों की भीड़ रहती है. हालांकि यह फॉल्स नहीं है, लेकिन गर्मियों में आपको राहत मिलेगी, इस तालाब का निर्माण रीवा की रानी ने करवाया था, जहां एक मंदिर भी है.

बहुती फॉल्स

7/7
बहुती फॉल्स

बहुती फॉल्स रीवा जिले के सिरमोर क्षेत्र में आता है, जो सेलर नदी पर बना हुआ है. यह मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जल जलप्रपात माना जाता है, यहां फोटोग्राफी करना सबसे शानदार अनुभव होता है. यहां भी आप घूम सकते हैं. (फोटो सोर्स जिला प्रशासन की बेवसाइड)

;