Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2549571
photoDetails1mpcg

विदेशियों की पहली पसंद बने MP के ये टूरिस्ट प्लेस, सालभर में दुनियाभर से आए लाखों पर्यटक

Top 5 Tourist Places Of MP: साल 2024 खत्म होने को है. सर्दियों की शुरुआत हो गई है. सर्दियों का मौसम पर्यटन के लिए बहुत बेहतरीन होता है. इस मौसम में कई विदेशी टूरिस्ट भारत घूमने आते हैं. इस साल मध्य प्रदेश में भी बड़ी संख्या में विदेशी टूरिस्ट का आगमन हुआ. विदेशी टूरिस्ट को मध्य प्रदेश का खजुराहो, बांधवगढ़, कान्हा, पन्ना और ओरछा बहुत पसंद आ रहा है.

खजुराहो

1/5
खजुराहो

खजुराहो विदेशी टूरिस्टों की पहली पसंद है. खजुराहो में हर साल करीब 10 लाख टूरिस्ट आते हैं. इसमें से करीब 2 लाख टूरिस्ट विदेशी होते हैं. खजुराहो में विदेशी टूरिस्टों के लिए कई आकर्षक स्थल हैं, जिनमें से कंदरिया महादेव मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, वराह मंदिर और जैन मंदिर सबसे ज्यादा पॉपुलर है.

बांधवगढ़

2/5
बांधवगढ़

उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ एक प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है. यह विदेशियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. यह विदेशियों के लिए कई मुख्य आकर्षण हैं, जिनमें बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, बांधवगढ़ किला, महाराजा मार्तंड सिंह का महल, जंगल सफारी और  स्थानीय संस्कृति उन्हें खूब आकर्षित करती है.

कान्हा

3/5
कान्हा

कान्हा नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व है. यहां विदेशी टूरिस्टों के लिए कई आकर्षण हैं.  कान्हा राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए एक महत्वपूर्ण आवास है.यहां आने वाले विदेशी टूरिस्ट वन्यजीव सफारी, प्राकृतिक सौंदर्य, स्थानीय संस्कृति और वन्यजीव फोटोग्राफी का आनंद लेते हैं.

पन्ना

4/5
पन्ना

पन्ना एक प्रसिद्ध पर्यटन शहर है. यहां आने वाले विदेशी टूरिस्टों के लिए पन्ना राष्ट्रीय उद्यान है, जो बाघों और अन्य वन्यजीवों का घर है. टूरिस्ट पन्ना किला घूमने जाते हैं. जो 17वीं शताब्दी में बनाया गया था और इसमें कई प्राचीन मंदिर और स्मारक हैं.

ओरछा

5/5
ओरछा

ओरछा एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित है. यह विदेशी टूरिस्टों के घूमने के लिए 16वीं शताब्दी में बनाया गया ओरछा किला मुख्य आकर्षण है. जिसमें कई प्राचीन मंदिर और स्मारक हैं. इसके अलावा टूरिस्ट राज महल, जहांगीर महल, राजाराम मंदिर, चतुर्भुज मंदिर और ओरछा की झीलें भी घूमने जाते हैं.