बगलामुखी मंदिर में PM के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने किया यज्ञ, देश की समृद्धि के लिए की कामना
Advertisement

बगलामुखी मंदिर में PM के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने किया यज्ञ, देश की समृद्धि के लिए की कामना

मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने बताया कि वे उज्जैन के भर्तृहरि गुफा के दर्शन हेतु पहुंचे थे. उन्होंने देश की समृद्धि के लिए कामना की. साथ ही योगी पीर रमन नाथ पुरी के सानिध्य में मिर्ची यज्ञ किया. 

फाइल फोटो

मनोज जैन/ उज्जैन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी आज मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने भैरवगढ़ स्थित बगलामुखी मंदिर में दर्शन किए. साथ ही बगलामुखी धाम पर योगी पीर रमननाथ पुरी द्वारा चल रहे यज्ञ अनुष्ठान में आहुति भी दी.

दरअसल प्रह्लाद मोदी 20 तारीख को भोपाल में होने वाले एक कार्यक्रम मैं शामिल होने के लिए उज्जैन आए हैं, लेकिन इससे पहले मंगलवार को वे बगलामुखी मंदिर में चल रहे यज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुए. प्रह्लाद मोदी ने मंदिर में पूजन-पाठ के बाद यज्ञ अनुष्ठान में शामिल हुए और मीडिया से चर्चा भी की. इस दौरान वे राजनीतिक सवालों से दूरी बनाते हुए नजर आए.    

ये भी पढ़ें : 16 सीटें जीतने के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग में तीन दिन तक डेरा डालेगी BJP, सिंधिया भी पहली बार जाएंगे

मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने बताया कि वे उज्जैन के भर्तृहरि गुफा के दर्शन हेतु पहुंचे थे. उन्होंने देश की समृद्धि के लिए कामना की. साथ ही योगी पीर रमन नाथ पुरी के सानिध्य में मिर्ची यज्ञ किया. 

WATCH LIVE TV: 

Trending news