PM मोदी पर राहुल गांधी के 'शायराना' तंज के बाद MP में शुरू हुई 'शायरी वाली सियासत'
Advertisement

PM मोदी पर राहुल गांधी के 'शायराना' तंज के बाद MP में शुरू हुई 'शायरी वाली सियासत'

राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें. आपको रहज़नों से गिला है तो, अपने यार 'रहज़नों' से आप कुछ तो सवाल करें.

फाइल फोटो.

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट से मध्य प्रदेश में 'शायराना सियासत' शुरू हो गई है. इसको लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ भी एक दूसरे पर शायराना अंदाज में तंज कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है.

 

राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें. आपको रहज़नों से गिला है तो, अपने यार 'रहज़नों' से आप कुछ तो सवाल करें.

 

वहीं जब सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को लेकर शायराना ट्वीट किया तो पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी शिवराज पर शायराना अंदाज में हमला करते हुए कहा कि यार रहजनों से आपने भी तो ख़ूब यारी निभायी है, जा-जाकर उनके आगे खूब झोलियां फैलायी है, उनकी तारीफ़ों में भी जी भरकर क़सीदे गढ़े है, आज अपनो से सवाल की हिम्मत नहीं है आपमें, इसलिये क्या ख़ूब पलटी खायी है आपने.

 

इसके बाद शिवराज सिंह ने फिर कमलनाथ तंज कसते हुए कहा कि आये थे आप हमदर्द बनकर, रह गये केवल राहज़न बनकर. पल-पल राहज़नी की इस कदर आपने, कि आपकी यादें रह गईं दिलों में जख्म बनकर.

 

Watch Live TV-

Trending news