ऐसा क्या किया मुस्कान ने कि राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित?
Advertisement

ऐसा क्या किया मुस्कान ने कि राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित?

मध्य प्रदेश के बैतूल की 12 साल की छात्रा ने ऐसी खोज की है उसकी तारीफ़ हर जगह हो रही है और सिर्फ इतना ही नहीं मुस्कान को राष्ट्रपति भी जल्द ही सम्मानित करेंगे। 

ऐसा क्या किया मुस्कान ने कि राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित?

बैतूल: ज़िले की एक बेटी ने ज़िले और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

यहां के रानीपुर में रहने वाले जावलकर परिवार की बेटी मुस्कान ने सिर्फ 12 साल की उम्र में देश को एक ऐसा आइडिया दिया है, जिस पर पूरा प्रदेश गर्व कर रहा है।

होशंगाबाद में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में सातवीं क्लास की छात्रा मुस्कान जावलकर ने रिवाल्विंग कूलर बनाने का आइडिया पेश किया है।

जिसके लिए उन्हें 7 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे।

मुस्कान देश भर से चयनित 31 प्रतिभागियों में से एक है।

जबकि मध्यप्रदेश से अकेले मुस्कान का इस अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है।

मुस्कान की इस कामयाबी पर उनके परिवार समेत टीचर्स भी बेहद खुश हैं। 

Trending news