भाई बोले कभी नहीं करूंगा ग़लत काम
Advertisement

भाई बोले कभी नहीं करूंगा ग़लत काम

भाईदूज के मौके पर पूरे देश में जहां बहनों ने भाइयों का टीका किया, वहीं इस मौके पर मुरैना में अलग ही नज़ारा देखने को मिला, पढ़िए पूरी ख़बर।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुरैना: भाई-बहन के पावन पर्व भाईदूज पर बहनें जेल में बंद कैदी भाइयों को टीका लगाने पहुंचीं।

अपने कैदी भाइयों से मिलने के लिए मुरैना ज़िला की सभी जेलों पर बहनों की भीड़ उमड़ी।

जेल में बंद अपने-अपने भाइयों को तिलक करने के लिए बहनें अपने परिजनों के साथ दूर दराज़ से आईं साथ में मिठाई और घर के बने माल पुवे भी लेकर आईं।

इस मौके पर कहीं खुशी थी तो कहीं ग़म। दोपहर 4 बजे तक जेल प्रशासन ने कैदियों को उनकी बहनों से मिलने की छूट दे थी।

इस मौके पर कैदियों ने बहनों को तिलक के बदले वचन दिया कि वो अब कभी कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे उनको फिर जेल में तिलक करवाना पड़े।

जेल प्रशासन ने भी भोपाल जेल घटना से सबक लेते हुए अतुरिक्त पुलिस बल का इंतज़ाम कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

मुरैना जेल सहित ज़िले की सभी जेलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

मुरैना जेल के मुख्य द्वार से लेकर बंदी मिलाई गृह तक तीन स्थानों पर पुलिस और जेल पुलिस द्वारा मिलाई करने वालों की चेकिंग की जा रही थी।

विशेष तौर पर सामान का निरीक्षण सतर्कता के साथ किया गया। 

Trending news