प्रोफ़ेसरों ने नक्सलियों से करवाई ग्रामीण की हत्या!
Advertisement

प्रोफ़ेसरों ने नक्सलियों से करवाई ग्रामीण की हत्या!

एक बार फिर नंदिनी सुंदर और अर्चना प्रसाद सुर्खियों में हैं, इस बार उन पर जगदलपुर के एक परिवार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है, पढ़िए पूरी ख़बर।

प्रोफ़ेसरों ने नक्सलियों से करवाई ग्रामीण की हत्या!

जगदलपुर: तोंगपाल थाने में ग्रामीण सोमनाथ की हत्या के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुन्दर और JNU की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद के साथ-साथ सीपीआई नेता संजय पराते समेत अन्य पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

मृतक सोमनाथ की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। मृतक की पत्नी ने इन सभी पर हत्या की साजिश का शक जताया है।

बस्तर रेंज के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल शुक्रवार को नक्सलियों ने सोमनाथ की हत्या कर दी थी। सोमनाथ ने नंदिनी सुन्दर और अर्चना प्रसाद के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी।

जिसके बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी।

दरअसल तोंगपाल थाना क्षेत्र के कई गांव के लोगों ने ये फैसला किया था वे नक्सलियों का साथ नहीं देंगे।

इस फैसले के बाद गांव के कई पूर्व नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया था। साथ ही गांववालों ने  टंगिया नाम से एक ग्रुप बनाया था।

इस ग्रुप से नक्सलियों के बीच खलबली मच गई थी। सोमनाथ टंगिया ग्रुप में कोर ग्रुप में सक्रिय था।

सोमनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का सदस्य भी था। इसके बाद नक्सलियों ने सोमनाथ को मारने का प्लान बनाया।  

बताया जा रहा है कि जब सोमनाथ अपने तीन दिन के बेटे से मिलने घर गया तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया।

सोमनाथ के घरवालों के मुताबिक नक्सली कह थे कि नंदनी सुंदर के समझाने पर भी तुम नहीं माने अब सजा भुगतो।

इसके बाद नक्सिलयों ने सोमनाथ की हत्या कर दी।

 सोमनाथ के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर, जेएनयू की प्रोफेसर अर्चना प्रसाद, सीपीआई नेता संजय पराते सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

 

Trending news