पुलिस ने एक खेत से 40 पेटी अवैध शराब जब्त की है. पुलिस जब आरोपियों का पीछा कर रही थी, तभी बदमाश खेत में शराब की पेटियां फेंककर फरार हो गए.पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
सागर: राहतगढ़ थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसमें 40 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है. मामला राहतगढ़ थाना क्षेत्र के सेनपा गांव का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक फोरव्हीलर वाहन में विदिशा जिले से अवैध शराब लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर कार का पीछा किया तो आरोपी सेनपा गांव के पास एक खेत में शराब की पेटियां फेंककर भाग गए. शराब की पेटियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
एक लाख 80 हजार बताई गई शराब की कीमत
पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग एक लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. कार के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यहां लगेगी 183 हीरों की बोली, आप भी खरीद सकते हैं, जानिए कैसे
ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे से लौटे CM शिवराज, मध्य प्रदेश आ रहीं राज्यपाल, क्या होगा मंत्रिमंडल विस्तार?
WATCH LIVE TV