राहुल गांधी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को खरी-खोटी सुनाते-सुनाते जैश सरगना को 'मसूद अजहर जी' कह बैठे.
Trending Photos
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पक्ष-विपक्ष में आरोपों-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में दिल्ली में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर भी जमकर निशाना साधा, लेकिन पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते-करते राहुल गांधी कुछ ऐसा कह गए जिससे वह खुद सवालों के घेरे में आ कर खड़े हो गए हैं. दरअसल, कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल किया गया तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को खरी-खोटी सुनाते-सुनाते वह जैश सरगना को 'मसूद अजहर जी' कह बैठे. जिसके बाद से ही कांग्रेस राहुल गांधी का बचाव करने में जुटी है.
UP: मसूद अजहर को 'जी' कहने पर राहुल गांधी पर भड़का शहीद का परिवार
वहीं भाजपा नेताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों ने राहुल गांधी के इस बयान की जमकर आलोचना की है. राहुल गांधी के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश सरगना मसूद अजहर को 'मसूद अजहर जी' कह कर बुलाने पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे सवाल करते हुए कहा कि 'यह रिश्ता क्या कहलाता है ?' वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए लिखा कि, राहुल गांधी और पाकिस्तान में क्या कॉमन है. दोनों ही आतंकियों से प्यार करते हैं.
बता दें इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी ओसामा बिन लादेन को 'ओसामा बिन लादने जी' कहकर संबोधित कर चुके हैं. जिसके बाद उन्हें खूब खरी-खोटी सुनना पड़ा था. ऐसे में अब राहुल गांधी के मसूद अजहर को 'जी' कहकर बुलाने पर भाजपा सहित दूसरे राजनीतिक दलों ने भी इसे शर्मनाक करार दिया है. बता दें भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर राहुल गांधी का मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित करने का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'तत्कालीन केंद्र की भाजपा सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी को पाकिस्तान के हवाले कर दिया था.'
मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक नेता की सीख को उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ‘जी’ ने बख़ूबी अपनाया...
भूल न जाना मेरे देशवासियों, ये वही है जिन्होंने आतंकियों को ‘जी’ लगाकर पहलें था बुलाया। https://t.co/CMJPzUELSC
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 12, 2019
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
महागठबंधन से BJP को नहीं होगा घाटा, मोदी फिर बनेंगे PM: ज्योतिषाचार्य का दावा
ऐसे में राहुल गांधी की मसूद अजहर को 'जी' कहकर बुलाने पर आलोचना शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा कि ' मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक नेता की सीख को उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल 'जी' ने बखूबी अपनाया. भूल न जाना मेरे देशवासियों, ये वही है जिन्होंने आतंकियों को 'जी' लगाकर पहले था बुलाया.' वहीं भाजपा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि 'देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान!'