रोकनी थी चोरी, खुद ही हाथ रंग बैठे !
Advertisement

रोकनी थी चोरी, खुद ही हाथ रंग बैठे !

रोकनी थी चोरी, खुद ही हाथ रंग बैठे !

ग्वालियरः मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अफसरों का कुनबा इतना बड़ा है कि इनकी फेहरिस्त थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकायुक्त की कार्रवाई के फेर में इस बार MPEB के DGM सत्येंद सिंह चौहान फंसे हैं।

लोकायुक्त की टीम ने सत्येंद्र सिंह चौहान के भगवान कॉलोनी और द्वारकाधीश कॉलोनी के ठिकाने पर छापा मारा जिसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हो चुका है। इस मामले में हैरानी वाली बात ये है कि MPEB में  सत्येंद्र सिंह चौहान विजिलेंस  DGM हैं।

जिस अधिकारी पर भ्रष्टाचार रोकने और निगरानी करने की ज़िम्मेदारी थी वही आय की संपत्ति की वजह से सवालों के घेरे में हैं। 

छापेमारी में क्या-क्या मिला ?
अब तक की कार्रवाई में करोड़ों रुपए की संपत्ति की खुलासा हो चुका है। लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान हुए खुलासे कुछ इस तरह से हैं:

1. भगवान कॉलोनी में 3 मंज़िला मकान 

2. द्वारकाधीश कॉलोनी में करीब 2600 वर्गफीट में संचालित वॉटर प्लांट

3. सौंसा में प्लॉट

4. अनुपम नगर में 1500 वर्गफीट का प्लॉट

5. 3 टाटा लोडिंग गाड़ियां

लोकायुक्त की कार्रवाई अभी भी जारी है। विश्लेषण के बाद सत्येंद्र सिंह चौहान की असल संपत्ति का आकड़ा सामने आएगा। 

Trending news