रायगढ़ जिले की खरसिया तहसील के गांव बोतलदा के कुदरी पारा एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक मानसिक विक्षिप्त बेटे ने अपने मां की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
Trending Photos
रायगढ़: रायगढ़ जिले की खरसिया तहसील के गांव बोतलदा के कुदरी पारा एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक मानसिक विक्षिप्त बेटे ने अपने मां की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोतलदा कुधरीपारा निवासी सीताराम उराव ने अपनी मां फुलोबाई की कुल्हाड़ी से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. हत्या के बाद भेजे को निकालकर पतीले में रख लिया था. आरोपी उसे पकाकर खाने की फिराक में था, तभी पुलिस टीम पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया.
पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में ले लिया. फ़िलहाल आरोपी को खरसिया पुलिस की टीम की गिरफ्त में है और आगे की कार्यवाई धारा 302 के तहत की जारी है.