छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें एक साथ कैंसिल, 4 के बदले रूट, फटाफट चेक करें अपनी गाड़ी की डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2684575

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें एक साथ कैंसिल, 4 के बदले रूट, फटाफट चेक करें अपनी गाड़ी की डिटेल

Chhattisgarh News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 11 से 24 अप्रैल के बीच 36 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जबकि 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. चौथी लाइन पर काम के चलते यह फैसला लिया गया है.

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें एक साथ कैंसिल, 4 के बदले रूट, फटाफट चेक करें अपनी गाड़ी की डिटेल

Train Cancellations: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनों को रद्द कर यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. वहीं 4 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. जबकि 3 ट्रेनें बीच रास्ते में ही खत्म हो जाएंगी.  इन ट्रेनों को 11 से 24 अप्रैल के बीच अलग-अलग तारीखों पर रद्द किया गया है. रेलवे ने इसके लिए चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम को वजह बताया है. यह काम रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के कोतरलिया स्टेशन पर किया जाएगा. इसका सबसे ज्यादा असर छत्तीसगढ़ से हावड़ा रूट पर जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: सड़क पर अचानक से निकला सांप, लोगों ने घेरकर नारियल-अगरबत्ती से की पूजा, पैसे भी चढ़ाए

 

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें रहेंगी रद्द
दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रायगढ़-झारसुगड़ा सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम की वजह से 36 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यह सभी परिवर्तन 11 से 24 अप्रैल के बीच होंगे, जिससे छत्तीसगढ़ से हावड़ा रूट पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कत हो सकती है. प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनों में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस, और हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में यहां वॉटरफॉल के साथ करें महादेव का दर्शन, गर्मियों में जाने के बाद नहीं करेगा आने का मन

 

रद्द रहने वाली ट्रेनों के नाम-

  • 11 से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी.
  • 10 से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी.
  • 10 से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • 10 से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 16 एवं 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 17 एवं 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 08, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 12 एवं 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 14 एवं 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे  एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 और 18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 13 और 20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 और 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 13 और 20 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 09, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 10 एवं 17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 12 एवं 19 अप्रैल को साईंनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 और 24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 और 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 और 24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11 और 24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  •  10, 12, 17 और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  •  12, 14, 19 और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  •  09, 10, 16 और 17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 11, 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  •  11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

 

Trending news

;