छत्तीसगढ़ में IPS जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh932243

छत्तीसगढ़ में IPS जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर ACB की रेड, आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच

आपको बता दें कि जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस हैं. उनका होम कैडर छत्तीसगढ़ है. खुद भी एसीबी के चीफ रह चुके हैं. भूपेश सरकार बनने के बाद उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन कुछ शिकायतों के कारण उन्हें हटा दिया गया था.

IPS जीपी सिंह खुद भी ACB के मुखिया रह चुके हैं

रजनी ठाकुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ (CG Breaking News) से एक बड़ी खबर है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को राज्य पुलिस के एडीजी जीपी सिंह (ADG GP Singh) के घर पर छापा मारा है. जीपी सिंह से संबंध रखने अन्य लोगों के 10 ठिकानों पर छापेमारी (ACB Raid In CG) की कार्रवाई जारी है. एसीबी की यह कार्रवाई सुबह छह बजे से जारी है. 

एसीबी से जुड़े सूत्रों की मानें तो जीपी सिंह (Raid In GP Singh House) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) समेत अन्य शिकायतें थीं. जिसकी जांच के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. ब्यूरो ने एफआइआर के बाद ही छापे की कार्रवाई की है. 

Good News: इंदौर में रिकवरी रेट 99.02% पर पहुंचा, तीसरी लहर से बचने की हो रही प्लानिंग

आपको बता दें कि जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस हैं. उनका होम कैडर छत्तीसगढ़ है. खुद भी एसीबी के चीफ रह चुके हैं. भूपेश सरकार बनने के बाद उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन कुछ शिकायतों के कारण उन्हें हटा दिया गया था. प्रदेश में एडीजी रैंक के किसी असफर के खिलाफ यह एसीबी की पहली कार्रवाई है. जीपी सिंह बस्तर समेत कुछ और जिलों के एसपी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वो दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर रेंज के आईजी भी रह चुके हैं. फिलहाल उनकी पोस्टिंग राज्य पुलिस अकादमी में है.

बदमाशों ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा, रिश्ता तोड़ना बनी वजह, देखिए video

WATCH LIVE TV

Trending news