Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अब जल्द ही लोगों को सरकारी दामों पर घर बैठे रेत मिलना शुरू होगी, क्योंकि नई रेत पॉलिसी के तहत आम लोगों को आसानी होगी.
Trending Photos
Chhattisgarh Sand Policy: छत्तीसगढ़ में रेत खरीदने में अब आसानी होगी, क्योंकि खनिज विभाग नई रेत पॉलिसी तैयार करने में जुटा है, जिसके तहत नया एप्लीकेशन और पोर्टल लॉन्च किया जाएगा, जिससे अब आम लोगों को राज्य में जल्द ही घर बैठे सरकारी दर पर रेत मिलना शुरू हो जाएगी. इसके अलावा रेत की खदानों का आवंटन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा. साय सरकार ने भी खनिज विभाग को इसके लिए मंजूरी दे दी है.
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ऑर्डर होगी रेत
दरअसल, खनिज विभाग की तरफ से तैयार किया जा रहा एप्लीकेशन और पोर्टल आम लोगों के उपयोग के लिए बनाया जा रहा है, जहां आम उपभोक्ताओं को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करने पर रेत आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए सरकारी दामों पर ही रेत की दर तय की जाएगी, जिसमें आने जाने का भाड़ा भी शामिल होगा. इसके अलावा रेत खदानों का आवंटन भी ऑनलाइन होगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी, ताकि आम लोगों को भी रेत की खदानों की जानकारी आसानी से मिल सके और उन्हें यह पता होना चाहिए कि रेत की खदान का आवंटन किस दर और कितने में हुआ है.
ये भी पढ़ेंः अब पेट्रोल पंप खोलने के लिए नहीं लगेगा लाइसेंस, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
माना जा रहा है कि रेत की बिक्री में यह पोर्टल उपयोगी भूमिका निभाएगा, जिससे ठेकेदारों और सप्लायरों की मनमानी पर भी रोक लगाने में कामयाबी मिलेगी. इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय की तरफ से भी खनिज विभाग को हरी झंडी मिल चुकी है, जिससे रेत के कार्यों में उपयोगी भूमिका निभाई जा रही है.
रेत की बढ़ती डिमांड
दरअसल, आवास बनाने और दूसरे सभी कामों में रेत की डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिससे कई बार ठेकेदार और सप्लायर मनमाने पैसे वसूलते हैं, ऐसे में रेत की डिमांड को उपयोगी बनाने और उस पर रोक लगाने के उद्देश्य से इस दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि रेत की पॉलिसी को भी प्रभावी बनाया जा सकेगा. वहीं इससे आम आदमी को भी रेत खरीदने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः 4 हजार करोड़ से ज्यादा की वक्फ संपत्ति, 85 फीसदी पर अवैध कब्जा, जानकर उड़ जाएंगे होश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!