'बसपन का प्यार' फेम सहदेव अब प्रोग्राम में आएगा नजर, इस कॉमेडी स्टार के साथ की शूटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh968170

'बसपन का प्यार' फेम सहदेव अब प्रोग्राम में आएगा नजर, इस कॉमेडी स्टार के साथ की शूटिंग

पहले रैपर और सिंगर बादशाह के साथ सॉन्ग और अब सहदेव कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आने वाला है. सहदेव के साथ कृष्णा ने एक प्रोग्राम शूट किया है, जो जल्द ही टीवी पर दिखाया जाएगा. 

सहदेव और कृष्णा अभिषेक

रायपुर: बसपन का प्यार गाने से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ का सहदेव बड़ा स्टार बन गया है. पहले रैपर और सिंगर बादशाह के साथ सॉन्ग और अब सहदेव कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक के साथ नजर आने वाला है. सहदेव के साथ कृष्णा ने एक प्रोग्राम शूट किया है, जो जल्द ही टीवी पर दिखाया जाएगा. 

छत्तीसगढ़ पहुंचे कृष्णा अभिषेक
छत्तीसगढ़ का प्राकृतिक सौन्दर्य अब बॉलीवुड को भी लुभाने लगा है. कॉमेडी किंग और एक्टर कृष्णा अभिषेक 25 अगस्त से 10 दिनों तक रायपुर में अपनी फिल्म 'श्रीमान ऐश्वर्या राय' की शूटिंग करने जा रहे हैं. साथ ही कृष्णा ने ओएमजी इंडिया कार्यक्रम के कुछ एपिसोड की शूटिंग भी छत्तीसगढ़ में करने की योजना है. इस सिलसिले में कृष्णा ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की और उन्हें अपनी इस योजना के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण के लिए हर संभव मदद दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें-Bachpan Ka Pyar: बादशाह ने जारी किया ''बचपन का प्यार'' गाने का पोस्टर, इस दिन आएगा गाना

राज्य में यह हैं शूट के लिए खूबसूरत लोकेशन
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई खूबसूरत जगह हैं. सरगुजा से लेकर बस्तर तक फिल्म शूटिंग के लिए कई बेहतर लोकेशन हैं, जिन्हें फिल्मी पर्दे पर उतारा जा सकता है. मैनपाट में जलजली और उल्टापानी, सिरपुर में बौद्ध विहार, बारनवापारा में घने जंगल, बस्तर में चित्रकोट जल प्रपात सहित कई स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं.

मुख्यमंत्री ने मैनपाट के जलजली के बारे में बताया कि वहां कूदने पर जमीन स्प्रिंग की तरह उछाल देती है. बस्तर की दुर्लभ कुटुम्बसर गुफा की जानकारी देते हुए सीएम बघेल ने बताया कि वहां स्टेगलामाईट से निर्मित अनेक आकृतियां है और वहां अंधी मछलियां पायी जाती है. जिसपर कृष्णा ने बताया, वह ओएमजी इंडिया श्रृंखला के एपीसोड की शूटिंग के लिए वे छत्तीसगढ़ के अनूठे स्थलों पर भी शूट करेंगे.अभिनेता कृष्णा ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग के लिए प्रस्तावित फिल्म में श्रेयस तलपड़े और किकु शारदा सह कलाकार रहेंगे. 

ये भी पढ़ें-सहदेव का गाना सुनकर खुश हो गए CM भूपेश बघेल, कहा-बचपन का प्यार....वाह!

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को भी दिया न्योता
मुख्यमंत्री ने फोन पर सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र से बातचीत कर उनसे हालचाल पूछा. सीएम ने उन्हें याद दिलाया कि एक बार वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आये थे. मुख्यमंत्री ने धर्मेन्द्र को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और पंजाब में ये अनूठी समानता है कि देश मे ये दो ही ऐसे राज्य हैं जिनका नामकरण अंकों के आधार पर किया गया है. पंजाब में पांच नदियां हैं और छत्तीसगढ़ में 36 गढ़ थे.

राज्य के कलाकारों को दिया जाएगा मौका
राज्य सरकार द्वारा नई फिल्म नीति तैयार की जा रही है. जिसमें फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रावधान किए जाएंगे.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कलाकारों में काफी प्रतिभा है, बनने वाली नई फिल्म नीति का उद्देश्य यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाना है. 

Watch LIVE TV-

Trending news