Bhupesh Baghel ed Raid: ऐसी खबरें आ रही थी कि चैतन्य से ईडी चर्चित घोटाले मामले में पूछताछ कर सकती है या फिर उनसे नकदी और दस्तावेजों की जानकारी मांग सकती है. लेकिन भूपेश बघेल ने क्लियर कर दिया है कि जब नोटिस ही नहीं मिला तो जाने का सवाल ही नहीं.
Trending Photos
Chaitanya Baghel News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएण भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी ने शिकंजा कसा है. ईडी की टीम ने सोमावार को भूपेश के बेटे चैतन्य के घर छापेमार कार्रवाई की. ईडी ने सोमवार को उनके बेटे के 10 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की. वहीं, अब चैतन्य बघेल आज ईडी दफ्तर जाने की चर्चा चल रही थी. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आ गया है. उन्होंने कहा जब नोटिस ही नहीं मिला तो जाने का सवाल ही नहीं.
दरअसल, ईडी ऑफिस में चैतन्य बघेल सोमवार को हुई छापेमारी में उनके घर से मिले दस्तावेज और नकदी की दे जानकारी सकते हैं. सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, बेटे चैतन्य बघेल के निवास पर पड़ा ईडी का छापा पड़ा था. ईडी की टीम द्वारा पूर्व सीएम के निवास सहित एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूछताछ हो सकती है.
जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे समेत 10 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी थी. इस दौरान ईडी को मिले नकदी और दस्तावेजों की जानाकारी भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से मांग सकती है. इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा है. ऐसे में यह भी चर्चा चल रही है कि चैतन्य से शराब घोटाले मामले में भी पूछताछ की जा सकती है. बताते चले कि छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहले से जेल में बंद हैं. अब तक शराब घोटाले मामले में कई अधिकारियों और शराब से जुड़े कारोबारियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
भूपेश बघेल ने बताया साजिश
ईडी की टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के ठिकानों पर की गई छापेमार कार्रवाई को भूपेश बघेल ने साजिश बताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अखबार पढ़ रहा था और चाय पी रहा था, तभी ईडी की टीम आई. मैंने उनसे कहा कि उनका स्वागत है. मैं तो महीनों और सालों से उनका इंतजार कर रहा था. मेरी पत्नी, तीन बेटियां, बेटा, बहू, पोते और पोतियां यहां रहते हैं. हम खेती करते हैं. इस संयुक्त परिवार में हम 140 एकड़ जमीन पर खेती करते हैं. हमारे पास वही था, जो हमने घोषित किया था. उन्होंने इसकी जांच की. अलग-अलग लोगों से 33 लाख रुपये नकद मिले, मेरी पत्नी, बेटे, बहू और बेटियों से. हम खेती भी करते हैं और डेयरी भी चलाते हैं. इसमें स्त्रीधन भी शामिल है.’
ये भी पढ़ें- MP Crime: हादसों और विवादों वाली होली, रफ्तार और झगड़ों में दमोह ने बनाया रिकॉर्ड, हॉस्पिटल हाउसफुल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!