राजीव गांधी किसान सम्मान: 22 लाख किसानों के खाते में आज आएगा पैसा, CM बघेल भेजेंगे 1500 करोड़
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh904303

राजीव गांधी किसान सम्मान: 22 लाख किसानों के खाते में आज आएगा पैसा, CM बघेल भेजेंगे 1500 करोड़

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक CM भूपेश बघेल अपने मंत्रीमण्डल के साथ दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय में इसके लिए एक कार्यक्रम रखा गया है.

फाइल फोटो.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपए की राशि भेजेगी. यह राशि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय की पहली किस्त होगी. राज्य सरकार की तरफ से इस योजना को पिछले वर्ष शुरू किया गया  था.

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक CM भूपेश बघेल अपने मंत्रीमण्डल के साथ दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय में इसके लिए एक कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर होगा. वहीं, इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

उसके बाद 22 लाख किसानों के खाते में सहायता की पहली किस्त भेजी जाएगी. इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत 15 मार्च से 15 मई तक पशुपालकों से गोबर खरीदी की राशि 7 करोड़ 17 लाख रुपए और गौठान समितियों व महिला स्व-सहायता समूहों को 3 करोड़ 6 लाख रुपए भी ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे. 

2020 में शुरू हुई थी योजना
धान उत्पादक किसानों को बोनस बंद होने के बाद राज्य सरकार ने 21 मई 2020 को राजीव गांधी की पूण्यतिथि पर किसान न्याय योजना शुरू की थी. इसके तहत खरीफ सीजन 2019-20 में पंजीकृत लगभग 19 लाख किसानों को कृषि आदान सहायता के रूप में 5 हजार 628 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई थी. वहीं, इस वर्ष इस योजना के लिए 5 हजार 800 करोड़ रुपए  बजट दिया गया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news