कांग्रेस सांसदों से धक्कामुक्कीः BJP राज्य मंत्री बोलीं- नौटंकी कर रहीं दोनों, ये रणनीति का हिस्सा
महिला सासंदों के साथ अभद्रता व मारपीट की कोई घटना नहीं हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महिलाओं का सम्मान करते हैं.
ओपी तिवारी/सूरजपुरः छत्तीसगढ़ की महिला सांसदों के साथ संसद में हुए दुर्व्यवहार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दो महिला सासंदों ने संसद में हुई धक्कामुक्की को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होकर बयां किया था. इस पर कांग्रेस जहां पूरे प्रदेश में विरोध करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी के पुतले फूंक रही है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने इस पूरे मामले पर महिला सासंदों के आरोपों पर पलटवार करते हुए इसे कोरी राजनीति करार दिया.
'कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा'
जी मीडिया से बात करते हुए रेणुका सिंह ने बताया कि संसद में कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम और छाया वर्मा के साथ जो भी घटना हुई, उसे पूरे देश की जनता देखा. केंद्र सरकार द्वारा पूरे मामले में कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं की जा रही है. कांग्रेस की महिला सांसद न सिर्फ नारे लगा रही थीं, बल्कि सरकारी कामों का रोकने के प्रयास भी कर रही थीं. सांसदों ने कभी अपनी बातें रखने की कोशिश नही की, यह सिर्फ कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है, जिससे केंद्र सरकार के कामों का बाधित किया जा सके.
यह भी पढ़ेंः- स्वतंत्रता दिवस पर CM बघेल का बड़ा ऐलान, चार नए जिले बनाने की घोषणा, 18 नई तहसील भी बनीं
पीएम मोदी करते हैं महिलाओं का सम्मान
राज्य मंत्री ने कहा कि महिला सासंदों के साथ अभद्रता व मारपीट की कोई घटना नहीं हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद महिलाओं का सम्मान करते हैं. हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में भी उन्होंने 11 महिलाओं को जगह दी.
कांग्रेस सांसदों ने की नौटंकी
रेणुका सिंह यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने कांग्रेस सांसदों द्वारा मीडिया के सामने भावुक होने की बात को नौटंकी करार दिया. उन्होंने बताया, जहां उन्हें जनहित की बात करनी चाहिए थी, वहां इन दोनों महिलाओं ने संसद की मर्यादा, परंपरा, गरिमा और संस्कृति को तार-तार कर दिया. बाहर आकर फूट-फूटकर रोने के बजाए जनता को यह बताएं कि उन्होंने जनता के लिए कोई काम नहीं किया.
बीजेपी नेत्री के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में और भी गर्माहट आने की संभावना है. देखने वाली बात यह होगी कि महिला सांसदों और केंद्रीय राज्य मंत्री का आपसी विवाद किस करवट बैठता है.
यह भी पढ़ेंः- 2023 में छत्तीसगढ़ में कौन होगा बीजेपी का चेहरा? OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
यह है पूरा मामला
दरअसल, राजीव भवन में महिला सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की की घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि जिस देश मे नारियों की पूजा होती है, उस देश में इस तरह की घटना बड़ी निंदनीय है. अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम भावुक होकर रो पड़ी थीं. वहीं अब बीजेपी से रेणुका सिंह का बयान आया है.
यह भी पढ़ेंः- 'बसपन का प्यार' फेम सहदेव अब प्रोग्राम में आएगा नजर, इस कॉमेडी स्टार के साथ की शूटिंग
WATCH LIVE TV