Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में होने जा रही स्पेशल शिक्षकों की भर्ती, आदेश जारी; जानिए योग्यता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2692514

Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ में होने जा रही स्पेशल शिक्षकों की भर्ती, आदेश जारी; जानिए योग्यता

Chhattisgarh Special Educator Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में स्पेशल शिक्षक के 100 पदों पर भर्ती होने जा रही है. इसको लेकर आदेश जारी हो गया है. आइए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है अप्लाई...

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Chhattisgarh Special Teacher Recruitment 2025: अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और छत्तीसगढ़ में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में शासकीय स्कूलों में 100 स्पेशल शिक्षकों की भर्ती होगी. स्पेशल एयुकेटर के स्वीकृत 848 पदों में से 100 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. 

पढ़िए आदेश
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी करते हुए लिखा, "राज्य शासन एतद द्वारा रिट पिटीशन (सिविल) 132/2016 द्वारा रजनीश कुमार पाण्डेय एवं अन्य विरूद्ध यूनियम ऑफ इंडिया एवं अन्य के प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार राज्य के शालाओं में स्पेशल एजुकेटर के स्वीकृत कुल 848 पदों मे से वर्तमान में 100 पदों की भर्ती हेतु अनुमति प्रदान की जाती है. उक्त अनुमति वित्त विभाग के जायक कमांक 460/ वित्त विभाग/ब-3, दिनांक 21.03.2025 द्वारा दी गई सहमति के आधार पर प्रदान की जाती है. "

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षक  भर्ती और पदोन्नति नियम 2019 में बदलाव करके दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर्स) की भर्ती शुरू कर दी गई है. इसके लिए ‘स्पेशल एजुकेटर’ के पद को मंजूरी मिल गई है. साथ ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. आम छात्रों की तरह दिव्यांग और स्पेशल बच्चों की पढ़ाई आसान बनाने के लिए स्पेशल एजुकेटर्स नियुक्त किए जाएंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है अप्लाई...

प्राइमरी टीचर – D.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो. साथ ही रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.

अपर प्राइमरी टीचर – B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स, जो RCI से मान्यता प्राप्त हो.

सेकंडरी टीचर – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी या म्यूजिक में) और B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या इसी तरह का कोई कोर्स हो.

रिपोर्ट- राजेश निलशाद, जी मीडिया रायपुर

ये भी पढ़ें- MP के किसानों को खुशखबरी, 7650 रुपए में खरीदी जाएगी यह फसल, यहां जानिए सबकुछ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;