जारी हुआ छत्तीसगढ़ सिविल जज का परिणाम; श्वेता दीवान ने हासिल किया पहला स्थान
Chhattisgarh Civil Judge Final Result: छत्तीसगढ़ सिविल जज 2023 का परिणाम घोषित हो गया है. यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई थी.इसमें श्वेता दीवान ने पहला स्थान हासिल किया है.
Chhattisgarh Civil Judge Final Result: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ सिविल जज 2023 का परिणाम घोषित हो गया है. यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई थी. 49 पदों के लिए लिए ये भर्ती निकली हुई थी, इसमें श्वेता दीवान ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं महिमा शर्मा को दूसरा स्थान मिला. इस परीक्षा के इंटरव्यू राउंड तक 150 स्टूडेंट पहुंचे थे.
जारी हुआ था विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि साल 2023 में 1 जून को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किए थे, जिसके बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त को जारी किया गया था. 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इसका इंटव्यू हुआ, इंटरव्यू के लिए 150 स्टूटेंड को बुलाया गया था. जिसमें 49 लोगों सफल हुए. बाकि लोगों को हाथ निराशा लगी.
टॅाप 10 लिस्ट
1- श्वेता दीवान
2- महिमा शर्मा
3- निखिल साहू
4- प्रिया दर्शन गोस्वामी
5- आयुषी शुक्ला
6- भामिनी राठी
7- नंदिनी पटेल
8- आरती ध्रुव
9- अदिति शर्मा
10- द्विज सिंह सेंगर
रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें सेलेक्ट हुए छात्रों के घर उत्साह का माहौल है, घर पर बधाई देने वालों का तांता लगने लगा है. लोग मिठाई- पकवान लेकर पहुंच रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं. सेलेक्ट होने वाले छात्र भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर तैयारी करने वाले छात्र भी जोश से लबरेज हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!