छत्तीसगढ़ में बंद हुई नक्सली भर्ती! ...मारे गए 400 नक्सली; जानिए कब खत्म होगा नक्सलवाद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2694242

छत्तीसगढ़ में बंद हुई नक्सली भर्ती! ...मारे गए 400 नक्सली; जानिए कब खत्म होगा नक्सलवाद

Deputy CM Vijay Sharma Statement on Naxalism: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री ने विजय शर्मा ने नक्सवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली भर्ती पहले से बहुत कम हो गई है. 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

New Anti-Naxal Policy For Chhattisgarh: नक्सलियों के आतंक के चलते छत्तीसगढ़ कभी नक्सलगढ़ के नाम से जाना जाता है. लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त बनाने की रणनीति सफल होती नजर आ रही है. नक्सलियों की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है. आए दिन नक्सली मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं. इसका असर यह है कि कई बड़े और इनामी नक्सली खुद आकर आत्मसमर्पण कर ले रहे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं क्या कुछ बोले...

भाजपा सरकार में 400 नक्सली ढेर
दरअसल, सरकार और प्रशासन ने मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की रणनीति बनाई है और इस मिशन को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त होने को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की भर्ती बंद हो गई है. मार्च  2026 से पहले छत्तीसगढ़ से नक्सल समाप्त हो जाएगा. डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की भर्ती प्रक्रिया काफी कम भी हो गई है. भाजपा सरकार आने के बाद लगभग 400 नकसलियों को ढेर किया. आज भी मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए.

टेक्नोलॉजी का हो रहा इस्तेमाल
नक्सलवाद खत्म करने को लेकर डिप्टी सीएण विजय शर्मा ने कहा, "नक्सलियों से निपटने पूरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर नक्सलियों की लोकेशन आइडेंटिफाइड की जा रही है. वहां पर घेरा बंदी कर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. नक्सल पुनर्वास नीति का लाभ भी मिला है. नक्सल क्षेत्रों की जनता नहीं चाहती है कि नक्सलिज्म हो. इससे नक्सलवाद को खत्म करने में काफी मदद मिल रही है. इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से संबंध स्थापित कर नक्सलिज्म को समाप्त किया जा रहा है. "

अंतिम सांसे ले रहा नक्सलवाद
दंतेवाड़ा में हुए मुठभेड़ को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज जारी मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 लाख के ईनामी नक्सली सुधीर को ढेर किया है. अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह हमारे वीर जवानों के भुजाओं की ताकत का परिणाम है. नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे ले रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारे जवान अपने शौर्य और साहस के साथ मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त बस्तर और छत्तीसगढ़ का सपना साकार करेंगे."

ये भी पढ़ें- MP के मुसलमानों में क्या बुराई! ईद की ईदी से पहले शुरू हुई सियासत, सौगात-ए-मोदी' किट को बताया घूस!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;