रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पिछले 9 महीने से लापता महिला कांसटेबल उत्तर प्रदेश में कृष्ण की नगरी वृंदावन में पूजा सामग्री बेचती मिली है. महिला कांस्टेबल ने बताया कि अधिकारियों के शोषण तंग आकर वह 20 दिसंबर को वृंदावन आ गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि महिला कांस्टेबल अंजना सहिस की मां ने 21 अगस्त को रायगढ़ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद शून्य पर केस दर्ज कर मामला रायपुर राजेंद्र नगर थाना पुलिस को भेजा गया. महिला रायपुर के महावीर नगर में किराये के मकान में रहा करती थी. फोटो के आधार पर उसकी तलाश शुरू की गई.


ये भी पढ़ें-19 करोड़ की काली कमाई की मालकिन निकली महिला सरपंच, छापेमारी में मिले 72 प्लॉट्स के दस्तावेज


जिसके बाद बुधवार को वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर अंजना पूजा साम्रगी बेचती पाई गई. पुलिस ने अंजना को हिरासत में लिया और रायपुर वापस चलने को कहा, जिसपर उसने इनकार कर दिया. पुलिस ने अंजना की उसकी मां से भी बात कराई, लेकिन वह नहीं मानी, आखिर में उसे वृंदावन में ही रहने दिया.


अधिकारी कर रहे थे शोषण
अंजना ने बताया कि अधिकारी उसका मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे थे, इतना ही नहीं उसका पति भी उनके साथ मिला हुआ था. अंजना ने साल वर्ष 2007 और 2016 में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन उनपर कोई एक्शन नहीं लिया गया. वह लोग अंजना को फंसाने की साजिश कर रहे थे. इन सब से परेशान होकर अंजना ने छुट्टी अप्लाई की और अपना सामान लेकर 26 दिसंबर 2020 को वृंदावन पहुंच गई और वहीं रहने लगी. 


पुलिस का कहना है कि वह जिस वक्त अंजना ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, तब उसका तबादला रायपुर पुलिस मुख्यालय में हुआ था. उसने तीन महीने की छुट्टी ली और गायब हो गई.


Watch LIVE TV-