पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ टूलकिट मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
Trending Photos
देवेश तिवारी/रायपुर: छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ टूलकिट मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
इन धाराओं में केस दर्ज
आईपीसी की धारा 504 ,505(1)BC ,469,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इन धाराओं में अगर मामला दर्ज किया जाता है तो दोषी को कम से कम 3 साल की सजा भुगतनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें-MP में ब्लैक फंगस के इंजेक्शनों का टोटा, तलाश में इधर-उधर भटक रहे मरीज, कमलनाथ ने सीएम शिवराज से की ये मांग
क्या है मामला?
दरअसल, बीजेपी ने कांग्रेस पर उनकी एक ‘टूलकिट’ के जरिए इस संकट के वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. जिसके जवाब में कांग्रेस रिसर्च डिपार्टमेंट के प्रमुख राजीव गौड़ा ने कहा कि AICC रिसर्च डिपार्टमेंट का बताकर BJP फर्जी टूलकिट प्रचारित कर रही है.
शिकायतकर्ता आकाश शर्मा का ये भी आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.रमन सिंह और अन्य व्यक्तियों ने एआईसीसी, अनुसंधान विभाग के लेटरहेड को जाली बनाने और उस पर झूठी और मनगढ़ंत सामाग्री इंटरनेट मीडिया पर साझा की है.
Watch LIVE TV-