छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक, देर रात से हो रही बारिश, आने वाले चार दिन तर-बतर रहेगा प्रदेश
Advertisement

छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक, देर रात से हो रही बारिश, आने वाले चार दिन तर-बतर रहेगा प्रदेश

राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है, सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही संभावना जताई थी. 

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम करवट ले चुका है. देर रात से राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है, सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही संभावना जताई थी.अगले दो-तीन दिन तक बारिश लगातार होती रहेगी. 

मौसम विभाग के अनुसार 10 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी, भारी बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी आ सकती है.

ये भी पढ़ें-घर में प्रिंटर से 2000, 500, सौ के नोट छापता, खपाने के लिए गांव वालों को फंसाता

मौसम विभाग ने 10 जून से 13 जून तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.10 और 11 जून को बस्तर संभाग में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 13 जून को पूरे प्रेदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी.बता दें कि बारिश की वजह से खेतों में किसानों की हलचल भी तेज हो गई है. 

Watch LIVE TV-

Trending news