Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2805201
photoDetails1mpcg

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम बदल रहा करवट, रायपुर-बिलासुपर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में कई दिनों से सुस्त पड़ा मानसून अब अपने असली रूप में दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस वक्त मानसून बस्तर से आगे बढ़ चुका है और दुर्ग के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रवेश कर गया है. फिलहाल मौसम विभाग ने रायपुर-सरगुजा समेत उत्तरी छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान हवा 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी.

 

छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट ( chhattisgarh monsoon update)

1/8
छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट ( chhattisgarh monsoon update)

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव दिखाई पड़ रहा है. दो तीन दिन से हो रही छिटपुट बारिश के बाद से मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. Imd ने कल छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

 

रायपुर का मौसम

2/8
रायपुर का मौसम

छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई है. इसके असर से छत्तीसगढ़ के कई  जिले खासकर उत्तरी भाग में भारी बारिश देखने को मिलेगा. वहीं राजधानी रायपुर में भी गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी है. 

 

बस्तर से आगे बढ़ा मानसून

3/8
बस्तर से आगे बढ़ा मानसून

मौसम विभाग का कहना है कि बस्तर से निकला मानसून अब गौरेला पेंड्रा मरवाही पहुंच गया है. यहां शुरू हुई मानसून की बारिश से चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिली है. वहीं राज्य के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर हो रही है. बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है.

छत्तीसगढ़ में दिखा प्री मानसून एक्टिविटी

4/8
छत्तीसगढ़ में दिखा प्री मानसून एक्टिविटी

राज्य में मानसून की एंट्री से पहले ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्री मानसून एक्टिविटी सक्रिय थी. कई जिलों से बारिश,आंधी-तूफान, जलजमाव और बिजली गिरने की भी खबरें सामने आई हैं. 

 

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट

5/8
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे अहम बताए हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ में कई जगह पर काले बादल छाए रहेंगे. विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून ने जल्दी दस्तक दे दी है. अमूमन जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून की बारिश जिले में हुआ करती थी पर इस बार 16 जुलाई से ही मानसून की बारिश चालू है.

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहां-कहां जारी है अलर्ट

6/8
छत्तीसगढ़ में बारिश का कहां-कहां जारी है अलर्ट

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो जाांजगीर-चाांपा, रायगढ़ , बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, बेमेतरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ में जल्दी मानसून की वजह

7/8
छत्तीसगढ़ में जल्दी मानसून की वजह

मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी (north west bay of bengal) और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण (Cyclic Cyclonic Circulation) की स्थिति बनी हुई है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम (south-west) की ओर झुका है. इसी सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में मानसून जैसे हालात बन रहे हैं.

छत्तीसगढ़ का तापमान कैसा रहेगा?

8/8
छत्तीसगढ़ का तापमान कैसा रहेगा?

छत्तीसगढ़ में रफ्तार पकड़े मानसून के बीच रायपुर का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C दर्ज किया गया है. कल छत्तीसगढ़ का तापमान 28.26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

;